home page

अब आपको बिना CIBIL Score के मिलेगा लोन, एक क्लिक में आ जाएंगे 6 लाख रुपये

 | 
अब आपको बिना CIBIL Score के मिलेगा लोन, एक क्लिक में आ जाएंगे 6 लाख रुपये
Yojana Newz, New Delhi आज के समय डिजिटल पेमेंट का दौर काफी ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है। इसी में अगर आप लोन लेने का प्रयास कर रहे हैं तो आपको काफी ज्यादा आसानी होने वाली है। क्योंकि अब आपको एक अच्छे CIBIL Score की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। आप एक क्लिक में पर्सनल लोन ले सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस बैंक से बिना किसी CIBIL Score के चेक करवाए लोन ले सकते हैं।

डिजिटल एप से बिना CIBIL Score के ले सकते हैं लोन -

आज हम आपको NBFC में दर्ज कुछ डिजिटल एप के बारे में बताने वाले हैं। जिसमें आपको बिना किसी CIBIL Score को चेक किए आपको लोन मिलने वाला है। तो चलिए जानते हैं इन एप्स के बारे में -

रैपीपे पर मिलेगा 70,000 का लोन -

रैपीपे से अगर आप लोन लेते हैं तो आपको इसमें आसानी से बिना किसी CIBIL Score के लोन ले सकते हैं। इस एप में आपको 70,000 रुपये तक का लोन मिलने वाला है।

मनीटैप देगा आपको 6 लाख तक लोन -

अगर आप मनीटैप एप को इंस्टाल करते हैं तो आपको इसमें 3000 रुपये लेकर 6 लाख रुपये तक आपको लोन मिलने वाला है। इसमें आपको 11 फीसदी से लेकर 38 फीसदी ब्याज दर देनी पड़ेगी। PaySense, EarlySalary, CreditBee एप्स से भी आप बिना किसी CIBIL Score को चेक करवाएं तुरंत 5.50 लाख रुपये तक का लोन मिलने वाला है।

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत -

अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको इन एप्स से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं। इसमें आपको सभी कागजात की फोटो और केवाईसी करवानी है।
  • - पैन कार्ड
  • - आधार कार्ड
  • - बैंक खाते की स्टेटमेंट

डिजिटल एप से लोन लेने के लाभ -

- CIBIL Score की जरूरत नहीं पड़ने वाली है - तुरंत लोन के पैसे खाते में आने वाले हैं - कम से कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी - ब्याज की दरें कम रहने वाली है - बिना किसी देरी के मिलने वाला है लोन

लोन लेने से पहले ये करें चेक -

  • - सभी एप्स से मिलने वाले लोन की ब्याज दरों को चेक कर लें
  • - लोन की राशि भी पहले आप सभी एप्स से देख लें
  • - लोन भुगतान को लेकर सभी शर्तों को पहले अच्छे से जान लें
  • - पहले जिन लोगों ने लोन ले रखा है उनके रिव्यू को जान लें
  • - सबसे पहले पुष्टी करें कि वह एप NBFC द्वारा पंजीकृत है या नहीं

लोन लेने से पहले ये बरतें सावधानी -

- आपको उधार उतना ही लेना है, जितने की आपको जरूरत है - लोन लेने से पहले आपको नियमों और शर्तों के बारे में जान लेना है - ब्याज दरों के साथ-साथ आपको हिडन शुल्क भी देखना है - लोन लेने के बाद उसका समय पर भुगतान करें, ताकि आपको मोटा जुर्माना न लगे।