बुलेट को तारे दिखाने आ गई Yamaha XSR 155 बाइक, इतनी होगी कीमत
Yamaha XSR 155 : आज के समय में हर किसी के पास बाइक होता है। लेकिन आजकल लोग स्टाइलिस बाइक खरीदना अधिक पसंद कर रहे है। इसी के साथ आपको बता दें कि यामाहा कंपनी ने मार्केट में Yamaha XSR 155 धाकड़ बाइक लॅान्च किया है। इस बाइक में आपको तगड़े फीचर्स देने को मिलने वाले है। आइए जानते है नीचे आर्टिकल में इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से -
Yojana Newz, New Delhi,Yamaha XSR 155 : भारतीय ऑटो मार्केट में आए दिन नए - नए फीचर्स के साथ बाइक लॅान्च होते रहते है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि ऑटो मार्केट में यामाहा कंपनी ने Yamaha XSR 155 बाइक को लॅान्च किया है।
इस बाइक में आपको परफॉर्मेंस दमदार और रीडिंग के मामले में ज्यादा शानदार होने वाली है। इसी के चलते आपको बता दें कि इस बाइक में आपको आधुनिक फीचर्स देखने को मिलने वाले है। यह बाइक मार्केट में सबसे लाजवाब बाइक होने वाली है।
Yamaha XSR 155 Sport Bike Features –
अगर इस बाइक में फीचर्स का जिक्र करें तो आपको इस गाड़ी में शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले है। कंपनी ने इस बाइक में आपको बता दें कि ऐसे फीचर्स दिए है जो इस बाइक का लुक सबसे बेहतरीन आने वाला है। इसमें आपको सिंगल चैनल ABS ऑटोमेटिक एंटी लॉक सिस्टम जो अचानक ब्रेक लगाने पर टायरों को लॉक होने से रोकने की सुविधा भी मिलने वाली है।
- Digital instrument cluster
- Speed fuel tank
- Disc brake
- Trip meter
- Automatic anti lock system
- Single channel ABS
Yamaha XSR 155 sport bike Engine – 155cc
यामाहा कंपनी ने इस बाइक में तगड़ा इंजन दिया है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि यामाहा कंपनी ने इस बाइक में 155 सीसी का लिक्विड गोल फ्यूल इंजेक्टर इंजन दिया है जो 19.3 PS की पावर और 14.7 न्यूटन का टार्क जनरेट करने में सफल होगा।
यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आएगी। इस बाइक में आपको स्लिपर क्लच का भी ऑप्शन देखने को मिलने वाली है। जिससे गियर क्लच बदलने में आसानी होगी।
Yamaha XSR 155 sport bike का होगा तगड़ा लुक –
इस बाइक का लुक आपको घातक और तगड़ा मिलने वाला है। कंपनी ने इस बाइक का आकर्षक डिजाइन बनाने के लिए एलईडी लाइट, टेल लाइट जैसे कई सुविधा दी है। इसके अलावा आपको इस बाइक में डियर ड्रॉप फ्यूल टैंक सिंगल सीट और चौड़े हेड लिबर देखने मिलने वाले है।
Yamaha XSR 155 sport bike Price – 1.88 लाख
आपको बता दें कि पावरफुल इंजन, शानदार लुक और आसमानी एडवांस फीचर से लैस यामाहा XSR 155 स्पोर्ट बाइक को भारतीय बाजार में 1.88 लाख रुपये में पेश किया गया है। यह बाइक मार्केट सबसे जबरदस्त बाइक होने वाली है।