Yamaha XSR 155 मार्केट में मचाएगी बवाल, जानें कीमत
Yamaha XSR 155 : भारतीय बाजार में में नए - नए फीचर्स वाली बाइक आए दिन लॅान्च हो रही है। मार्केट में यामाहा कंपनी ने अपना नया बाइक पेश किया है। इस बाइक में आपको बेहतरीन से बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाले है। जो आए दिन नए - नए फीचर्स देखने को मिलने वाले है। आइए जानते है नीचे आर्टिकल में इस बाइक के बारे में पूरी डिटेल -
Yojana Newz, New Delhi,Yamaha XSR 155 : दोस्तों, आज के समय में भारतीय बाजार में स्पोर्टी लुक और धाकड़ डिजाइन वाली बाइको की आए दिन मांग बढ़ रही है। अगर आप भी ऐसी बाइक खरीदना चाहते है।
तो आपको बता दें कि अभी हाल ही में यामाहा कंपनी ने अपना नया बाइक Yamaha XSR 155 लॅान्च किया है जिसमें आपको धुँआधार फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इस बाइक में आपको तगड़ा इंजन मिलेगा जो शानदार माइलेज देने में सक्षम होगा। यह बाइक आपके लिए सबसे धाकड़ बाइक साबित होने वाला है।
Yamaha XSR 155 में मिलेंगे घातक फीचर्स -
Yamaha XSR 155 की धांसू बाइक में फीचर्स की बात करे तो आपको इस बाइक में घातक और लाजवाब फीचर्स देखने को मिलने वाले है। कंपनी ने इस बाइक में एक से एक बढ़कर फीचर्स दिए है ताकि ग्राहकों को काफी हद तक आकर्षित कर पाएं। इसके अलावा आपको इसमें कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलने वाले है।
- Digital Speedometer
- Digital Instrument Collector
- Auto Meter, Trip Meter
- Bluetooth Connectivity
- USB Charging Port
- LED headlight
- Anti Theft Alarm
- Disc Brake at front and rear
- Tubeless Tyre
Yamaha XSR 155 में मिलेगा तगड़ा इंजन -
यामाहा कंपनी की इस बाइक में आपको तगड़ा और मजबूत इंजन मिलने वाला है जो आपको धाकड़ की स्पीड देने में मदद करने वाला है। यामाहा कंपनी ने इस बाइक में 155 CC’s Single Cylinder Liquid Gold इंजन दिया है जो 19.3 Ps की मैक्सिमम पावर के साथ 14.7 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगा।
अगर इस बाइक में माइलेज की बात की जाए तो आपको इस बाइक में 48.5km का बेस्ट माइलेज मिलने वाला है। यह बाइक आपको शानदार स्पीड देने में सफल होगा।
Yamaha XSR 155 की 1.40 लाख रुपये होगी कीमत -
Yamaha XSR 155 बाइक को आप खरीदना चाहते है तो आपको बता दें कि इस बाइक की कीमत आपको भारतीय बाजार में करीब 1.40 लाख रुपये तक की कीमत मिलने वाली है। यह बाइक आपके लिए सबसे शानदार बाइक होगा। यह बाइक अन्य बाइकों से माइलेज के मामले में सबसे बेहतरीन बाइक होने वाला है।