home page

दिलों को फिर से धड़काने आ रही Yamaha Rx 100, इस दिन की जाएगी लॉन्च

Yamaha Rx 100 : यामाहा आरएक्स 100 एक बार फिर से जल्दी भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी, इसमें 98.93 cc का जबरदस्त इंजन और 60 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक का माइलेज देखने को मिलेगा।
 | 
दिलों को फिर से धड़काने आ रही Yamaha Rx 100, इस दिन की जाएगी लॉन्च

Yojana Newz, New Delhi, Yamaha Rx 100 : यामाहा की आरएक्स 100, 90 के दशक की सबसे लोकप्रिय बाइक है, 90 के दशक के सभी लोग इस मोटरसाइकिल के दीवाने थे.

 टीवी सीरियल से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक हर जगह इस बाइक का जलवा था, सभी फिल्मों में यह देखने को मिलती थी, हालांकि वक्त के साथ मार्केट में अन्य कंपनियों ने अपनी पकड़ बनाना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे इस बाइक की मार्केट खत्म हो गई,

जिसके बाद इसे बंद करना पड़ा, लेकिन पिछले काफी लंबे समय से इसकी फिर से लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं कंपनी भी इसकी फुल तैयारी में लगी है, वहीं अब माना जा रहा है कि जल्द ही इंतजार खत्म होने वाला है और यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX 100) भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली है।

कैसी होगी Yamaha Rx 100

90s दशक के लोगों की दिलों की धड़कन यामाहा आरएक्स 100 मॉडिफाइड लुक और दमदार इंजन के साथ एंट्री लगी, बताया जा रहा है कि यह बाइक 98.93 सीसी के दमदार इंजन के साथ आएगी.

जो 8.57 bhp की पॉवर और 12.3 nm की टॉर्च जनरेट करने में सक्षम होगा। इस मोटरसाइकिल में 10 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा और यह 1 लीटर पेट्रोल में करीब 60 किलोमीटर तक चल सकेगी।

कब और किस प्राइस रेंज में लॉन्च होगी Yamaha Rx 100

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यामाहा आरएक्स 100 बाइक 1.20 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ आ सकती है, वहीं इसकी लॉन्च डेट की बात की जाए तो कंपनी ने अभी इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन बताया जा रहा है कि फरवरी 2024 में यामाहा आरएक्स 100 भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी।