home page

घातक फीचर्स के साथ वापस आ रही है Yamaha RX 100, इस दिन होगी मार्केट में पेश

Yamaha RX 100 New Bike :  हैलो दोस्तों, आज हम आपके लिए यामाहा कंपनी की और से आने वाली नई बाइक लेकर आए है। जो मार्केट में धूम मचाने वाली है। बता दें कि मार्केट में यामहा कंपनी की Yamaha RX 100 New Bike जल्द ही लॅान्च होने वाली है। इसमें नए - नए फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। आइए जानते है नीचे लेख में इस बाइक के बारे में पूरी डिटेल -

 | 
घातक फीचर्स के साथ वापस आ रही है Yamaha RX 100, इस दिन होगी मार्केट में पेश

Yojana Newz, New Delhi,Yamaha RX 100 : ऑटो मार्केट में मशहूर वाहन निर्माता कंपनी यामाहा कंपनी अपने ग्राहकों के लिए धांसू लुक वाली बाइक लॅान्च करती रहती है। इस कंपनी की बाइक लोगों के दिलों पर राज कर रही है।

मार्केट में सबसे ज्यादा लोग यामाहा कंपनी की बाइक खरीदवना पसंद कर रहे है। इसी के चलते यामाहा कंपनी ऑटो मार्केट में 2025 तक अपनी नई बाइक Yamaha RX 100 लॅान्च करने वाली है।

इस बाइक का लुक सबसे शानदार होने वाला है। इसमें आपको दमदार इंजन मिलने वाला है। इसमें आपको तगड़ी माइलेज का ऑप्शन भी मिलने वाला है। 

Yamaha RX 100 में मिलेंगे ये खास फीचर्स -

Yamaha RX 100 धाकड़ बाइक में अगर फीचर्स का जिक्र किया जाए तो इसमें आपको कई नई और शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले है। कई तो इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इस बाइक में कई फीचर्स आपको सेफ्टी के फीचर्स देखने को मिलने वाले है। 

  • A semi-digital instrument console
  • speedometer
  • odometer
  • real time mileage
  • gear indicator
  • fuel gauge
  • SMS and call alerts
  • stand alarm
  • Bluetooth connectivity
  • smartphone connectivity
  • charging port  

Yamaha RX 100 में मिलेगा धाकड़ इंजन -

Yamaha कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में नई बाइक आने वाली में अगर इंजन की बात करे तो आपको इस बाइक में धाकड़ इंजन मिलने वाला है जो आपको टॅाप की स्पीड देने में मदद करने वाला है। यामाहा कंपनी इस बाइक में 100 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला दमदार इंजन दिया है। यह इंजन  7500rpm पर 11ps की अधिकतम पावर और 6500rpm पर 10.39nm का पीक टॉर्क जनरेट करने भी सफल है। 

Yamaha RX 100 की इतनी होगी कीमत -

अगर इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो आपको इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में एक लाख रुपए तक की कीमत होने वाली है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस बाइक की यह बाइक अभी तक मार्केट में लॅान्च नहीं किया गया है।

इस बाइक का कुल वजन 103 किलोग्राम है। इसी के साथ आपको बता दें कि यह बाइक आपको शानदार माइलेज देने में सफल होगा। इसमें आपको 90 किलोमीटर प्रति लीटर की तगड़ा माइलेज मिलने वाला है। इस बाइक में10.5 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता भी मिलने वाली है।