KTM से सीधी फाइट करने आ गया Yamaha R15 M
Yojana Newz, New Delhi,Yamaha R15 M : ऑटो मार्केट में यामाहा कंपनी एक जानी मानी कंपनी है जो अपने ग्राहकों के लिए अभी हाल ही में एक नया बाइक लॅान्च किया है। कंपनी ने अपना नया Yamaha R15 M बाइक को नए लुक के साथ पेश किया है।
कंपनी ने इस बाइक में एक से एक कमाल के फीचर्स दिए गए है। यह बाइक मार्केट में बुलेट को टक्कर देने वाला है। इसमें आपको पावरफुल और तगड़ा इंजन दिया गया है। यह इंजन आपको टॅाप की स्पीड देने में मदद करेगा। इसी के साथ बता दें कि इस बाइक का लुक काफी आकर्षक दिया गया है।
Yamaha R15 M बाइक में मिलेगा तगड़ा इंजन -
Yamaha R15 M बाइक को मार्केट में रेसिंग के हिसाब से लॅान्च किया गया है। इस गाड़ी में आपको पावरफुल इंजन दिया गया है। यामाहा कंपनी ने इस बाइक में 155cc के फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ लॅान्च की गई है। यह इंजन 13.5kW की पावर और 14.2Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड गियर से जोड़ा गया है। इस बाइक में आपको माइलेज भी तगड़ी मिलने वाली है।
Yamaha R15 M बाइक में मिलेंगे लाजवाब फीचर्स -
यामाहा की इस नई बाइक में अगर फीचर्स की बात करे तो आपको इस बाइक में कई कमाल के फीचर्स देखने को मिलने वाले है। कंपनी का कहना है कि इस बाइक में कंपनी ने जो फीचर्स दिए है वह फीचर्स लोगों को काफी आकर्षित करने वाले है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस बाइक का लुक भी आपको गजब का मिलने वाला है।
- Digital meter
- Bluetooth connectivity
- Self start
- Excellent braking system
- LED lights
- TFT screen
- Comfortable seat
Yamaha R15 M की 2.08 लाख रुपये होगी कीमत -
अगर आप यामाहा की इस नए बाइक को खरीदना चाहते है तो आपकी Yamaha R15 M बाइक की कीमत के बारे में बता देते है। आपको इसकी भारतीय बाजार में कीमत 2.08 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में मिलने वाला है। इसी के साथ आपको बता दें कि आप अपने नजदीकी शोरूम से इस बाइक को खरीद सकते है। यह बाइक आपके लिए सबसे बेस्ट होने वाला है।