मार्केट में धाकड़ फीचर्स के साथ लॅान्च हुई Yamaha MT15 बाइक, इतनी होगी कीमत
Yamaha MT15 Bike : आज के समय में हर कोई नए लुक वाली बाइक खरीदना चाहते है। अगर आप भी स्टाइलिस बाइक खरीदने के बारे में प्लान बना रहे है। तो आपको बता दें कि दोस्तों मार्केट में यामाहा कंपनी अपने ग्राहकों के लिए और नए युवाओं के लिए नए - नए लुक वाली बाइक लॅान्च करती रहती है। इसी के चलते अपना नया बाइक मार्केट में लॅान्च किया है। आइए जानते है नीचे लेख में इस बाइक के बारे में पूरी डिटेल -
Yojana Newz, New Delhi,Yamaha MT15 Bike : अभी हाल ही में यामाहा कंपनी ने अपनी नई बाइक Yamaha MT15 Bike को पेश किया है। इस नए बाइक में आपको लाजवाब फीचर्स देखने को मिलने वाले है। दोस्तों कंपनी का कहना है कि यह बाइक मार्केट में सभी बाइकों से सबसे शानदार बाइक है। इस बाइक के डिजाइन और लुक की बात की जाए तो इसका आकर्षक डिजाइन और जबरदस्त लुक मिलने वाला है। यह बाइक आपके लिए सबसे बेस्ट होने वाला हैं।
Yamaha MT15 Bike में मिलेगा धाकड़ इंजन -
यामाहा कंपनी के इस नए बाइक में इंजन की बात की जाए तो आपको इस बाइक में धाकड़ इंजन मिलने वाला है। जो आपको टॅाप की स्पीड देने में मदद करने वाला है। यामाहा कंपनी ने इस बाइक में 155 cc का एक Powerful Liquid Code इंजन दिया गया है जो 10000 rpm पर 18.1 bhp की पावर और 7500 rpm पर 14.2 न्यूटन का टार्क पैदा करने में सक्षम होगा।
Yamaha MT15 Bike में मिलेंगे घातक फीचर्स -
Yamaha MT15 में फीचर्स की बात की जाए तो आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक में एक से एक बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इसके लिए आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक का बेहतरीन लुक बनाने के लिए एक - एक बारीकी फीचर्स दिए है। ताकि लोगों को काफी आकर्षित कर पाएं।
- Smartphone connectivity
- Speedometer
- Trip meter
- Tachometer
- Stand alert and time
- Gear position
- SMS alerts
- LCD Instrument Control
- Fuel gauge
- Service Indicator
- Email notifications
- Bluetooth connectivity
- Fully digital instrument cluster
Yamaha MT15 Bike की 1,68,000 रुपये मिलेगी कीमत -
अगर इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो आपको इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में आपको 1,68,000 रुपये और ₹1,72,700 (डीएलएक्स) एक्स-शोरूम कीमत मिल रही है। आप इस बाइक के बारे में अधिक जानकारी किसी पास के शोरुम से पता कर सकते है।