केवल 2,685 रुपये में घर ले आएं TVS Ronin, बुलेट को देगी पटखनी

Yojana Newz, New Delhi भारतीय ऑटो सेक्टर की मार्केट में TVS Ronin को काफी ज्यादा घातक बाइक माना जाता है। इस बाइक में हमें काफी धांसू लुक के साथ पावरफुल इंजन मिलता है। अगर आप भी ऐसी कोई बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आप TVS Ronin को खरीद सकते हैं। हम आपको यहां पर बताने वाले हैं कि आप सस्ते में इस बाइक को कैसे खरीद सकते हैं।
TVS Ronin की 1.75 लाख कीमत -
आपको बता दें कि TVS Ronin की कीमत एक बुलेट बाइक के बराबर है। इस बाइक के मार्केट में आने से बुलेट की सेल में काफी ज्यादा असर पड़ा है। अगर आप बुलेट को न खरीदकर कोई और ज्यादा पावर वाली बाइक देख रहे हैं तो आप TVS Ronin ले सकते हैं।
भारतीय बाजार में इस बाइक का रूतबा काफी ज्यादा बढ़ रहा है। आज हर कॉलेज जाने वाला युवा इस बाइक को खरीदने का प्लान कर रहा है। अगर हम इस बाइक की कीमत को देखें तो एक्स शोरूम कीमत बेस मॉडल की 1.47 लाख रुपये रहने वाली है और अगर आप टॉप मॉडल देखते हैं तो आपको 1.71 लाख रुपये में ये बाइक मिलने वाली है।
TVS Ronin को 2,685 रुपये में ले आएं घर -
अगर आप TVS Ronin की दमदार बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अब हर कोई इस बाइक को लेकर सकता है। क्योंकि कंपनी ने इस बाइक को फाइनेंस पर देने का प्लान किया है। जिसके लिए आपको 19,998 रुपये की डाउन पेमेंट करनी है। जिसके बाद तीन साल तक आपको 9.5 फीसदी ब्याज पर लोन मिलने वाला है। जिसके लिए आपको 36 माह तक हर माह 2,685 रुपये की EMI चुकानी पड़ेगी।
TVS Ronin में है 226cc का इंजन -
हम आपको बता दें कि TVS Ronin में आपको काफी घातक इंजन मिलने वाला है। इस इंजन की पावर इतनी ज्यादा रहने वाली है कि बुलेट बाइक भी इसके आगे फेल रहने वाली है। अगर हम देखें तो TVS Ronin में आपको 226cc का इंजन मिलने वाला है।
जिसमें आपको 20.5bhp की पावर के साथ 19.78nm का टॉर्क जनरेट होने वाला है। वहीं इस बाइक की हाई स्पीड 125 Km/h तक की रहने वाली है। अगर इस इंजन की माइलेज को देखें तो हमें ये बाइक 48 Kmpl तक की रहने वाली है।