TVS Raider 125 में मिलेगा धाकड़ लुक, जानिए क्या होंगे फीचर्स
TVS Raider 125 Bike : अगर आप नी बाइक खरीदने का प्लान बना रहे है तो यह लेख आपके लिए खास होने वाला है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि मार्केट में टीवीएस कंपनी ने अपना नया बाइक लॅान्च किया है। इस बाइक में आधुनिक फीचर्स दिए गए है। आइए जानते है नीचे आर्टिकल में इस बाइक की क्या होगी कीमत -
Yojana Newz, New Delhi,TVS Raider 125 Bike : मशहूर टू व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस ने अपनी राइडर 125 bike को साल 2024 के नए अपडेटेड वर्जन के साथ मार्केट में लॅान्च किया गया है। इस बाइक में आपको नए - नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इस बाइक में आपको पावरफुल इंजन मिलने वाला है जो टॅाप की स्पीड देने में मदद करने वाला है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस बाइक में आपको 60km - 65km की माइलेज मिलने वाली है। यह बाइक मार्केट में सभी बाइको को धूल चटाने आ गया है।
TVS Raider 125 Bike Features -
TVS Raider 125 बाइक में फीचर्स का जिक्र करे तो आपको इस बाइक में एक से एक बढ़कर फीचर्स देखने को मिलने वाले है।
- Voice commands
- call alerts
- message notifications
- music controls
- service reminders
- gear-shift
- position indicator
- top-speed recorder with Bluetooth connectivity system
- TFT display
TVS Raider 125 Bike Mileage - 60km - 65km
TVS Raider 125 बाइक में माइलेज की बात की जाए तो आपको इसमें बेहतरीन माइलेज मिलने वाली है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि 60km प्रति लीटर से लेकर 65km प्रति लीटर का तगड़ा माइलेज मिलने वाला है। यह बाइक स्पीड में भी आपको टॅाप की स्पीड देने में मदद करने वाला है।
TVS Raider 125 Bike Engine - 124.8cc
अगर इस बाइक में इंजन की बात की जाए तो आपको इस बाइक में पावरफुल इंजन देखने को मिलने वाला है। कंपनी ने इस बाइक में 124.8 cc का इंजन दिया है जो 6,000 RPM पर 11.2 NM टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम होगी। यह इंजन बाइक में सबसे ज्यादा परर्फोमस देने वाला है। यह बाइक आपके लिए सबसे शानदार बाइक साबित होने वाला है।
TVS Raider 125 Bike Price - 1.20 लाख रुपये
TVS Raider 125 अगर इस बाइक को आप खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपको इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 1.20 लाख रुपये तक की कीमत मिलने वाली है। इस बाइक को आप किसी पास के शोरुम से खरीद सकते है। यह बाइक आपको माइलेज भी बेहतरीन देने वाला है।