home page

Hyundai की पुंगी बजाने आ गई Tata Curvv, लग्जरी फीचर्स के साथ कम है कीमत

Tata Curvv : टाटा कंपनी ने मार्केट में लॉन्च करी आकर्षक लुक वाली दमदार कार Tata Curvv. इस कार में आपको और कारों से अलग लुक देखने को मिलता है.  Tata Curvv कार का यह लुक लोगों को काफी पंसद आ रहा है. कंपनी ने इस कार को मार्केट में अभी हाल ही में एडवांस टेकनॉलॉजी वाले फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. तो चलिए बिना किसी देरी के इस कार की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं-
 | 
Hyundai की पुंगी बजाने आ गई Tata Curvv, लग्जरी फीचर्स के साथ कम है कीमत

Yojana Newz, New Delhi, Tata Curvv : मार्केट में इस Tata Curvv कार में आपको देखने को मिलता है आकर्षक लुक और दमदार इंजन।

Tata Curvv price - Rs. 10 Lakhs 

10 लाख रुपये शुरूवाती कीमत के साथ यह कार आपको मार्केट में देखने को मिलते है. इस कारे के वेरिएंटस के बारे में जानें तो कंपनी ने इस कार को 34 अलग-अलग वेरिएंट की साथ लॉन्च किया है.

जिसमें बेस मॉडल की कीमत 10 लाख और टॉर वेरिएंट की कीमत 19 लाख रुपये है, जो हमने आपको कीमत बताई हैं वह इस कार की एक्स-शौरुम कीमत है।

Tata Curvv engine - Two Engine option 

भारतीय बाजार में यह कार आपको 1497 cc Turbo diesel और 1199 cc Turo petrol इंजन के साथ देखने को मिलती है. जो आपको डीज़ल इंजन में 116bhp power और 260Nm torque देती है.

आपको बता दें कि इस कार को कंपनी ने और भी ज्यादा स्मूथ बनाने के लिए इस कार के दोनों इंजन को Manual और Automatic (DCT) ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ कनेक्ट किया गया है।

Tata Curvv colors - Total 11

Tata कंपनी की यह कार मार्केट में 11 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. जिसमें आपको Red, White, Grey, Blue, Gold, White with Black, Blue with Black, Red with Black, Gold with Black और Grey with Black जैसे कलर्स इसमें देखने को मिलते है।

Tata Curvv features - Exterior and Interior 

Exterior features - Tata Curvv कार के एक्सटीरियर में आपको Led वाले Drls, Led वाले Headlamps, Led वाले Fog lamps, attractive design turn signals, Led वाले Taillamps, dual tone color option, antena (shark fin), new design door handles (flush) और 18 inch big size alloy wheels जैसे फीचर्स से यह कार लैस है।

Interior features - Tata Curvv कार के इंटीरियर में कंपनी ने भर-भर के एडवांस टेकनॉलॉजी वाले फीचर्स दिये है.

जिसमें आपको कंपनी की तरफ से एक बड़े साइज की panormic sunroof, powered वाला टेलगेट, बोलकर कार के फीचर्स कंट्रोल करने के लिए सिस्टम (Alexa, Google Assistant, and Siri), पहली रो के दोनों सीटस् ventilated, electric adjustable seats for driver, बारिश के समय ऑटोमैटिक वायपर, 12.3-inch touchscreen infotainment system, 10.25-inch digital instrument cluster, Apple Car play or Android auto फोन कनेक्ट करने के लिए  और शाम होने पर अपने आप हैडलैंप जलना Automatic Headlamps जैसे फीचर्स मिलते है।