home page

Skoda Kushaq ने उड़ाया मार्केट में गर्दा, घातक लुक के साथ मिलेंगे फीचर्स

Skoda Kushaq : अगर आप भी ऑफिस जाने के लिए एक नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह देश की जानी-मानी कार कंपनी Skoda की Kushaq कार बेस्ट ऑप्शन है. इस कार में आपको कंपनी की तरफ से दमदार लुक और फीचर्स देखने को मिलते है. जो इस कार को और भी पॉवरफुल बनाते है. यह मार्केट में एक से ज्यादा कलर ऑप्शन और वेरिएंटस के साथ उपलब्ध है. इस कार की कीमत और फीचर्स के बारे में हम आपको इस खबर में बताने वाले है-
 | 
Skoda Kushaq ने उड़ाया मार्केट में गर्दा, घातक लुक के साथ मिलेंगे फीचर्स

Yojana Newz, New Delhi, Skoda Kushaq : जैसा कि आप और हम सब जानते हैं आज के समय में ऑफिस वाले लगभग लोगों के पास अपनी-अपनी कार होती है. अगर आप भी जाते हैं ऑफिस और अपने पुरानी कार हो चुके हैं बोर तो Skoda कंपनी इस कार को खरीदने का बना सकते हैं प्लान।

Skoda Kushaq की कीमत और इंजन-

Skoda कंपनी की इस कार की बाजार में कीमत 10 लाख 90 हजार रुपये बताई जा रही हैं और इस कार को कंपनी ने 15 मॉडल ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. जिसमें आपको इसके टॉप मॉडल की कीमत 18 लाख 80 हजार रुपये देखने को मिलती है.

अगर इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 1498 cc और 999 cc का पैट्रोल फ्यूल ऑप्शन वाला देखने को मिलता है. यह कार आपको मार्केट में 18 kmpl की शानदार माइलेज के साथ देखने को मिलती है।

माइलेज की बात करें तो इस कार में आपको दोनों इंजन में 18 और 19kmpl की दमदार माइलेज देखने को मिलती है।

Skoda Kushaq के कलर ऑप्शन और ट्रांसमिशन सिस्टम-

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि यह कार मार्केट में आपको Manual और Automatic Transmission System के साथ देखने को मिलती है.

Skoda कंपनी की यह शानदार ऑफिस वाली कार मार्केट में Red, White, Steel, Orange, Silver और Black कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिलती है।

Skoda Kushaq में मिलते हैं कई दमदार फीचर्स-

इस ऑफिस लुक वाली कार में आपको कंपनी ने exterior और interior में काफी दमदार फीचर्स दिये है. आइए जानते हैं इन दोनों तरह के फीचर्स के बारे में डिटेल्स से :

Exterior : Led headlamps, Led Drls, Led taillamps, 16/17 inch alloy wheels, office look and attractive design.

Interior : Comfortable seats, black color interior theme, ambient light, electric adjustable seat (only driver), electric small size sunroof, infotainment system, instrument cluster and car information in your phone Skoda connected app.