home page

SBI के इस FD पर 5 लाख निवेश करने पर मिलने वाले हैं 10 लाख रुपये, टैक्स फ्री होगी इनकम

SBI - आज के समय में लोग सेविंग को लेकर काफी ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। आज हम आपको निवेश से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में बताने वाले हैं। जहां अगर आप निवेश करते हैं तो आपको दोगुना रिटर्न मिलने वाला है। आज इस लेख में हम आपको SBI की एक स्कीम में अगर आप पैसा लगाते हैं तो आपको दोगुना पैसा मिलने वाला है। अगर आप इस स्कीम में 5 लाख रुपये इन्वेस्ट करते हैं तो आपको 10 लाख रुपये तक का रिटर्न मिलने वाला है। तो चलिए जानते हैं इस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी -
 | 
SBI के इस FD पर 5 लाख निवेश करने पर मिलने वाले हैं 10 लाख रुपये, टैक्स फ्री होगी इनकम

Yojana Newz, New Delhi, SBI Scheme : अगर इस समय आप बिना किसी रिस्क के एक अच्छे रिटर्न प्लान को देख रहे हैं तो हम आपको बैंक एफडी (Bank FDs) सबसे अच्‍छा ऑप्‍शन बताने वाले है.

इस समय SBI बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FDs करवाने की सुविधा देता है. आपको बता दें कि SBI अपनी अलग-अलग मैच्‍योरिटी वाली एफडी पर SBI अपने रेगुलर ग्राहकों को तीन फीसदी से लेकर 6.5 फीसदी तक और वरिष्ठ नागिरकों को 3.5 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी तक आपको हर साल ब्‍याज देता है. अगर सीनियर सिटीजन एसबीआई (State Bank Of India) की FD स्‍कीम  में निवेश करते हैं तो उनके लिए लॉन्‍ग टर्म निवेश का काफी अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है. 

FD में 5 लाख के निवेश पर है 10 लाख का रिटर्न -

देखिये, अगर आप SBI के रेगुलर कस्‍टमर हैं तो 10 साल की मेच्‍योरिटी वाली स्‍कीम में आपको 5 लाख रुपये एकमुश्‍त में जमा करने होंगे. SBI FD Calculator के अनुसार, निवेशकों को 6.5 फीसदी के सालाना ब्‍याज दर से मेच्‍योरिटी पर कुल 9,52,779 रुपये मिलने वाले हैं। जिसमें आपको ब्‍याज से 4,52,779 रुपये की फिक्‍स्‍ड इनकम होने वाली है। 

दूसरी ओर,  वरिष्ठ नागरिक एसबीआई की 10 साल की मेच्‍योरिटी की इस स्‍कीम में 5 लाख एकमुश्‍त पैसा जमा करवाता है तो SBI FD Calculator के मुताबिक, सीनियर सिटीजन को 7.5 फीसदी तक सालाना ब्‍याज दर से मेच्‍योरिटी पर कुल 10,51,175 रुपये मिलने वाले हैं। जिसमें आपको ब्‍याज से 5,51,175 रुपये की फिक्‍स्‍ड इनकम जनरेट होने वाली है।

ब्याज पर नहीं लगने वाला है टैक्स -

बैंकों की एफडी (Fixed Deposit) को इनकम करने का एक अच्छा जरिया माना जाता है। जो लोग जोखिम नहीं लेना चाहते हैं उनके लिए ये एक अच्छा मौका है। अगर आप 5 साल की टैक्‍स सेविंग एफडी (Tax Saving fd) पर सेक्‍शन  80C के तहत आप टैक्‍स छूट का लाभ उठा सकते हैं.

जबकि, FD से मिलने वाले ब्‍याज पर आपको टैक्स देना होता है. इनकम टैक्‍स नियमों (IT Rules) के हिसाब से एफडी स्‍कीम पर टैक्‍स डिडक्शन एट सोर्स (TDS) लागू है.

यानी, एफडी की मैच्‍योरिटी पर मिलने वाली रकम आपकी इनकम मानी जाती है और स्‍लैब रेट के मुताबिक आपको टैक्‍स पे करना होता है। इनकम टैक्स के नियमों के हिसाब से, टैक्‍स डिडक्‍शन से छूट (Exemption from tax deduction) के लिए जमाकर्ता को फॉर्म 15G/15H जमा करना पड़ता है।