RBI ने अब 2 हजार के बाद 500 रुपये को लेकर जारी कर दी गाइडलाइन्स, फटाफट देखें
Yojana Newz, New Delhi जरूरी नहीं है कि आपकी जेब में रखा 500 रुपये वाला ये नोट (500 Rupees Fake Note) असली ही हो। खासकर 500 के नोटों को लेकर नकली नोटों के प्रचलन की काफी सारी शिकायतें RBI और पुलिस के पास आती है। जिसको लेकर हमें सतर्कता बर्तनी काफी जरूरी है। इसमें RBI की गाइडलाइन को ध्यान में रखना आपके लिए काफी ज्यादा जरूरी है। जिससे आप धोखाधड़ी के शिकार होने से बच सकते हैं।
मार्केट में 500 रुपये के नकली नोटों के कारण RBI ने लिए ये फैसले -
देश में नकली नोटों का कारोबार काफी ज्यादा बढ़ रहा था, जिस कारण RBI ने साल 2016 नवंबर में एक बड़ा फैसला लागू किया था। जिसमें आरबीआई ने 1000 और 500 रुपये के नोटों को मार्केट से बंद कर दिया था। जिसके बाद बड़े नोटों के तौर पर 2000 और 500 रुपये के नए नोट (Indian currency) मार्केट में पेश किए थे। जिसके साथ-साथ मार्केट में RBI ने छोटे नोट में 100 और 200 रुपये के नए नोट भी मार्केट में जारी कर दिए थे।
लेकिन कुछ समय के बाद ही 2000 रुपये के नोट को RBI ने वापस मंगवा लिया था। आरबीआई (RBI Guideline) ने साल 2023 में 19 मई को 2000 रुपये के नोट को भी मार्केट से बाहर करने का फैसला ले लिया था। जिसके बाद इस समय सूचनाएं मिल रही हैं कि नए 500 रुपये के नोट की भी नकल मार्केट में आ रही है। अगर आपकी जेब में भी 500 का नोट है तो वो भी नकली होने की संभावना हो सकती है।
ATM से निकले 500 का नोट तो -
एक रिपोर्ट को जारी करते हुए 500 रुपये के असली और नकली नोट की पहचान को लेकर आरबीआई ने कई जानकारी दी हैं। जब आप एटीएम (ATM) से पैसे निकालते हैं तो भी नकली नोट (500 ke nakli note ki pahchan) निकल आता है।
RBI ने 500 रुपये के नोट को लेकर ये गाइडलाइन्स की जारी -
इस समय में बाजार में 500 रुपये के नकली नोटों के चलन बढ़ने से पुलिस और RBI को कई शिकायतें भी मिल चुकी हैं। जिसको लेकर 500 रुपये के असली नोट की पहचान के लिए RBI ने लोगों के लिए गाइडलाइन्स (500 Note Latest Update) जारी कर दी हैं। आरबीआई ने इसमें साफ तौर पर कहा है कि इस नोट के पीछे लाल किला की फोटो होगी।
इसके साथ ही नोट का बेस कलर स्टोन ग्रे होगा, जो इस नोट की एक अलग सी पहचान है। आरबीआई (RBI Update) की ओर से नोट का साइज 63 मिमी गुणा 150 मिमी तय किया गया है। इस तरीके से आप जरिये नोट के असली और नकली होने की परख कर सकते हैं।
रोशनी में भी आप ऐसे कर सकते हैं चेक -
आपको बता दें कि 500 रुपये के नोट की सबसे बड़ी पहचान और खासियत ये है कि इसका रंग बदलने वाले विंडो में सिक्योरिटी थ्रेड (Security thread in rupees 500) दिया होता है। जहां पर हिंदी भाषा में भारत और आरबीआई नाम लिखा जाता है। अगर इस पर थोड़ी सी रोशनी डालते हैं और नोट को तिरछा करने पर सिक्योरिटी थ्रेड का रंग हरे से नीले रंग में तबदील हो जाता है। जिससे आप आसानी से 500 रुपये के असली नोट की पहचान कर पाएंगें।