home page

Ration Card New Rules हो गए लागू, अब इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री में राशन

 | 
Ration Card New Rules हो गए लागू, अब इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री में राशन
Yojana Newz, New Delhi, Ration Card New Rules : भारत में लोगों तक फ्री में राशन पहुंचाने के लिए सरकार ने Ration Card स्कीम शुरू की गई है। जिसमें लोगों तक फ्री में राशन पहुंचाया जाता है। लेकिन अब सरकार Ration Card के नियमों को बदलने वाली है। क्योंकि सरकार अब कुछ लोगों को फ्री में राशन देना बंद करने वाली है। इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि किन लोगों के फ्री राशन बंद होने वाले हैं।

केवल इन लोगों को मिलेगा मुफ्त राशन -

इन दिनों में सरकार ने एक सर्वे किया है। जिसमें सामने आया है कि कुछ लोगों को राशन की जरूरत नहीं है, लेकिन फिर भी वो फ्री का राशन ले रहे हैं। जिनको सरकार अब पूर्ण रूप से बंद करने वाली है। सरकार ने इसके लिए बताया है कि किन लोगों को फ्री में राशन मिलने वाला है। - मजदूरों को मिलेगा फ्री राशन - दिहाड़ी करने वालों को मिलेगा फ्री में राशन - BPL राशन कार्ड धारकों को मिलेगा फ्री में राशन

Ration Card के लिए ये है जरूरी दस्तावेज की पूरी लिस्ट -

  • - आपका आय का प्रमाण पत्र होना जरूरी है
  • - स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है
  • - जाति प्रमाण पत्र होना आपके पास जरूरी है
  • - बैंक में खाता होना चाहिए
  • - एक एक्टिव फोन नंबर
  • - पासपोर्ट साइज फोटो
  • - परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड होना चाहिए
  • - एक ईमेल आईडी की जरूरत भी पड़ने वाली है
(नोटः अगर आपके पास इनमें से कोई भी दस्तावेज नहीं है तो आपका राशन कार्ड रद्द हो सकता है।)

राशन कार्ड को लेकर बदल गए ये नियम -

1. अब सभी Ration Card धारकों को अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवाना जरूरी हो गया है। 2. राशन की दुकानों पर अब आपकी बायोमेट्रिक हाजरी लगने वाली है। इससे हर कोई राशन नहीं ले सकता है। 3. राशन कार्ड में समय समय पर अपडेट करवाना जरूरी है। 4. राशन लेने के बाद आपको खाद्य पर्ची जरूर लेनी है।

Ration Card को लेकर नियम बदलने का उद्देश्य -

  • - खाद्य सामग्री का उचित वितरण होना जरूरी है।
  • - जो लोग पात्र हैं उन्हीं को राशन मिले।
  • - जो लोग राशन का गबन धोखाधड़ी करते हैं उन पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।
  • - राशन का वितरण उन लोगों तक होना चाहिए, जिनको इसकी असली जरूरत है।

Ration Card को लेकर ये आ रही है दिक्कतें -

इस समय सरकार को Ration Card से जुड़ी काफी समस्याएं आ रही है। जिसमें वितरण को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। क्योंकि सरकार नए नियम के हिसाब से Ration वितरण को लेकर अच्छे से नियमित और पारदर्शी बनाने में सहायता मिलने वाली है। राशन के इन नियमों के बदल जानें से बीपीएल परिवारों को आर्थिक तौर भी काफी सहायता मिलने वाली है।

Also Read this -