Nokia X100 5G में मिलेगा दमदार लुक और तगड़ा बैटरी बैकअप, जल्द होगा लॉन्च
Yojana Newz, New Delhi, Nokia X100 5G : Nokia कंपनी द्वारा बताया जा रहा हैं कि इस नये लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में आपको काफी आकर्षक लुक देखने को मिलने वाला है.
जिसे बनाने में कंपनी सभी तरह के एडवांस टेकनॉलॉजी वाले फीचर्स का इस्तेमाल किया है. जिससे आपको यह Nokia X100 5G स्मार्टफोन को चलाने में काफी मज़ा आएगा।
Nokia X100 5G price and storage
Nokia कंपनी का यह स्मार्टफोन मार्केट में 17 से 19 हजार रुपये के बीच होने वाला है. जिसमें आपको कंपनी के तरफ से 6 GB की शानदार रैम और 128 GB का धाकड़ स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिलेगा।
Nokia X100 5G display and camera
डिस्प्ले की बात करें तो इस नये लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच की देखने को मिलेगी. जो 1080 x 2400 पिक्सल के साथ आती है. वही इस स्मार्टफोन में आपको 48 मेगापिक्सल का रियर में कैमरा मिलेगा और आगे फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमला देखने को मिलने वाला है।
Nokia X100 5G battery and charging
Nokia X100 5G स्मार्टफोन में आपको 4470 mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलेगी. बताया जा रहा हैं कि यह आपको काफी अच्छा बैटरी बैकअपन देगी. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया है. जो लगभग 18 W का बताया जा रहा है।
Nokia X100 5G operating system and processor
जैसा कि हमने आपको खबर की शुरूवात में बताया था कि इस स्मार्टफोन को बनाने में कंपनी ने सभी लेटेस्ट एडवांस टेकनॉलॉजी वाले फीचर्स का यूज़ किया है.
जिसमें आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा और इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 480 वाला प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
Nokia X100 5G features in details
इस स्मार्टफोन में आपको कंपनी की तरफ से काफी शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे. जिसमें आपको दो सिम, चिप कार्ड लगाने की जगह स्टोरेज बढ़ाने के लिए, सभी तरह के नेटवर्क (3G, 4G and 5G), Bluetooth और फोन अनलॉक करने के फेस लॉक व फिंगरप्रिंट जैसे धाकड़ फीचर्स इसमें कंपनी ने दिये है।
Nokia X100 5G coming soon
अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको इस स्मार्टफोन के लिए अभी और करना होगा इंतजार क्योंकि बताया जा रहा हैं कि यह स्मार्टफोन मार्केट में जल्द होने वाला हैं लॉन्च।