home page

टोयोटा की बत्ती गुल करने आ गई Nissan X-Trail कार, जानें कीमत

Nissan X-Trail :  हैलो दोस्तों आज के समय में मार्केट में फोर व्हीलर कंपनियां आए दिन नए - नए फीचर्स के साथ गाड़ियां लॅान्च कर रही है। इसी के चलते आपको बता दें कि मार्केट में निशान कंपनी ने अपनी नई गाड़ी लॅान्च की है। इस गाड़ी में कंपनी ने तगड़े फीचर्स दिए है। आइए जानते है नीचे लेख में इस गाड़ी के बारे पूरी जानकारी विस्तार से -

 | 
टाटा की बत्ती गुल करने आ गई Nissan X-Trail कार, जानें कीमत

Yojana Newz, New Delhi, Nissan X-Trail : अगर आप नई गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए खास होने वाली है। अभी हाल ही में निशान कंपनी ने मार्केट में अपनी नई गाड़ी Nissan X-Trail लॅान्च की है। इस गाड़ी में आपको एक से एक बढ़कर फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इसी के साथ आपको बता दें कि कंपनी ने इसमें दमदार इंजन दिया है जो माइलेज के मामले में सबसे धाकड़ होने वाला है।  

New Nissan X-Trail SUV में मिलेंगे शानदार फीचर्स -

New Nissan X-Trail SUV गाड़ी में फीचर्स की बात की जाए तो आपको इसमें एक से एक बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाले है। कंपनी का कहना है कि इस गाड़ी में जो फीचर्स दिए है वह लोगों को काफी आकर्षित करने वाले है। इसके अलावा आपको इस गाड़ी में कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए।

  • Auto climate change
  • 12.3-inch driver display
  • Auto AC
  • Wireless Phone Charger
  • Parking sensor, LED lamp
  • Smartphone Connectivity
  • Panoramic Sunroof
  • 360 degree camera

New Nissan X-Trail SUV में 1.5L का मिलेगा दमदार इंजन -

New Nissan X-Trail SUV कार में इंजन की बात की जाए तो आपको इसमें दमदार इंजन मिलने वाला है जो आपको टॅाप स्पीड देने में मदद करेगा। इसी के साथ बता दें कि आपको इसमें कंपनी ने 1.5L Turbocharged Powerful Petrol इंजन दिया है जो माइल्ड हाइब्रिड के ऑप्शन के साथ आएगा। अगर इस गाड़ी में माइलेज की बात की जाए तो आपको इस गाड़ी सबसे धाकड़ माइलेज मिलने वाली हैं।

New Nissan X-Trail SUV की 35 लाख रुपये होगी कीमत -

अगर आप निशान कंपनी की इस गाड़ी को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपको इस गाड़ी की कीमत के बारे में बता देते है। आपको इस गाड़ी की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 35 लाख रुपये तक की मिलने वाली है। अगर आप इस गाड़ी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप किसी पास के शोरुम में जाकर इस गाड़ी के बारे में डिटेल जान सकते है। यह गाड़ी आपके लिए सबसे बेस्ट होने वाली हैं।