फिर से गर्दा उड़ाने आ रही New Renault Duster, Maruti की Brezza से होगा मुकाबला
Yojana Newz, New Delhi, New Renault Duster : डस्टर एक प्रसिद्ध एसयूवी है जिसे ऑटोमोबाइल कंपनी रेनॉल्ट द्वारा मैन्युफैक्चर किया जाता था, यह कार साल 2012 में इंडियन मार्केट में लॉन्च की गई थी और इसने आते ही सेगमेंट की सभी गाड़ियों को टक्कर दे दी थी, वही समय के साथ Renault Duster सेगमेंट की बेस्ट एसयूवी बन गई।
साल 2018 तक रेनॉल्ट डस्टर खूब बिकी थी, लेकिन फिर इसकी मार्केट कम होने लगी और साल 2020 में कंपनी ने इसे इंडियन मार्केट से डिस्कनेक्ट कर दिया है, लेकिन अब एक बार फिर रेनॉल्ट की यह डस्टर (Renault Duster New model) मार्केट में कदम रखने वाली है।
आकर्षक डिजाइन के साथ Renault Duster New model
नई रेनॉल्ट डस्टर पहले से और ज्यादा आकर्षक डिजाइन, आरामदायक सीट्स और एडवांस फीचर्स से लैस इंटीरियर देखने को मिलेगा। नई डस्टर में नई हेडलाइट के साथ वाई-शेप्ड की एलईडी डीआरएल और टेललाइट्स दी जाएगी जो इसके बाहरी लुक को पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव बनाएगी।
इसके इंटीरियर की बात करें तो इस नई रेनॉल्ट डस्टर के केबिन को नए डैशबोर्ड लेआउट, सेंटर कंसोल और सीट अपहोल्स्ट्री के साथ पूरी तरह से नया रूप दिया गया है साथ ही इसकी ड्राइविंग सीट हाइट एडजेस्टेबल होगी।
Renault Duster New model की परफॉर्मेंस और फीचर्स
रेनॉल्ट की यह नई एसयूवी 1.6-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दो पावरट्रेन विकल्पों में आने वाली है, वही इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, स्टीयरिंग-माउंटेड, क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शनल रूफ रेल्स और वायरलेस चार्जिंग जैसे कई फीचर्स दिखाई देंगे।
Renault Duster New model की लॉन्च डेट और कीमत
बता दे रेनॉल्ट ने अभी नई डस्टर लॉन्च डेट और कीमत का कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि Renault Duster New model जनवरी 2025 में 10 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ आ सकता है।