home page

ऑटो मार्केट में फिर से लॅान्च हुई नए लुक में New Rajdoot Bike, मिलेंगे ये खास फीचर्स

New Rajdoot Bike : आप सभी तो जानते ही है कि 70 के दशक में राजदूत की बाइक को काफी पसंद किया जाता था। लेकिन अभी हाल ही में मार्केट में इस बाइक का नया मॅाडल लॅान्च हो गया है New Rajdoot Bike। इसमें तगड़े फीचर्स दिए गए है। आइए जानते है नीचे लेख में इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से -

 | 
ऑटो मार्केट में फिर से लॅान्च हुई नए लुक में New Rajdoot Bike, मिलेंगे ये खास फीचर्स 

Yojana Newz, New Delhi, New Rajdoot Bike : हैलो दोस्तों आप पुराने जमाने की बाइक लेना चाहते है तो आज हम आपके लिए एक धाकड़ बाइक लेकर आए है जो आपके लिए सबसे शानदार बाइक होगी। इसी के चलते आपको बता दें कि ऑटो मार्केट में New Rajdoot Bike को एक बार फिर से नए लुक और आकर्षक डिजाइन के साथ लॅान्च की गई है।

इस बाइक में एक से एक बढ़कर फीचर्स दिए है ताकि लोगों के दिलों में यह बाइक राज कर पाए। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक में पावरफुल इंजन दिया है जो तगड़ी स्पीड देने में मदद करने वाला है। भारतीय बाजार में यह बाइक लोगों को काफी पसंद आने वाला है।

New Rajdoot Bike में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स  -

नई राजदूत बाइक में अगर में अगर फीचर्स की बात करे तो आपको इस बाइक में एक से एक बढ़कर फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इसमें फीचर्स की जो दिए गए है वह लोगों को खूब पसंद आने वाले है। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए है। इस बाइक का लुक भी अन्य बाइक से सबसे धाकड़ लुक होने वाला है। 

  • Smartphone connectivity
  • Email notifications
  • Digital instrument cluster
  • Bluetooth connectivity
  • Call alerts 
  • SMS alerts

New Rajdoot Bike में मिलेगा पावरफुल इंजन -

New Rajdoot Bike में आपको इस बाइक में इंजन की बात करे तो आपको इस बाइक में पावरफुल इंजन मिलने वाला है। यह इंजन आपको टॅाप की स्पीड देने में मदद करने वाला है। कंपनी ने इस बाइक में 349 सीसी का डबल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन दिया है, जो 31 bhp की पावर के साथ 27 न्यूटन का पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। यह पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आएगा। इसी के साथ बता दें कि इस बाइक में 15 से 17 लीटर फील्ड टैंक कैपेसिटी मिलेगी। यह बाइक माइलेज के मामले में भी बेस्ट होने वाला है। 

New Rajdoot Bike की इतनी होगी कीमत -

अगर आपको नई राजदूत बाइक खरीदना चाहते है तो इस बाइक की कीमत आपको भारतीय बाजार में लगभग 1.70 लाख रुपये तक की कीमत मिलने वाली है। इस बाइक को मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है। यदि आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते है तो आप किसी पास के शोरुम में जाकर इस बाइक को खरीद सकते है। यह बाइक सबसे बेस्ट बाइक में मार्केट में होने वाली है।