केवल 5.98 लाख रुपये में मिलने वाली है New Nissan Magnite लग्जरी कार
Yojana Newz, New Delhi भारत में आए दिन कंपनियां नई-नई लग्जरी गाड़ियां सड़कों पर उतार रही है। ऐसे में Maruti Suzuki और Tata की बोलती बंद करने के लिए New Nissan Magnite मार्केट में आ चुकी है। ये मिनी एसयूवी के नाम से भी जानी जाती है। अगर आप एक लग्जरी लुक और धाकड़ माइलेज वाली कार चाहते हैं तो आप New Nissan Magnite खरीद सकते हैं।
Nissan Magnite Facelift में है 999cc का इंजन -
अगर आप New Nissan Magnite को खरीदते हैं तो आपको ये गाड़ी 999cc के इंजन में मिलने वाली है। इसमें आपको 1 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल ऑइल कूल्ड इंजन मिलने वाला है। वहीं हमें ये गाड़ी पांच स्पीड गियर जो ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों की ट्रांसमिशन में मिलने वाला है।
ये इंजन एक घातक पावर देने वाली है। वहीं अगर हम इस गाड़ी की टॉप स्पीड को देखें तो वो 110 Km/h तक की रहने वाली है। वहीं अगर हम इस इंजन की माइलेज को देखें तो वो भी काफी खास रहने वाली है। ये इंजन में 27 Kmpl तक की माइलेज देने वाला है।
Nissan Magnite Facelift में मिलेंगे लग्जरी फीचर्स -
अगर आप New Nissan Magnite खरीदते हैं तो आपको ये गाड़ी नए फेसलिफ्ट के साथ मिलने वाली है। कंपनी ने इस गाड़ी के फीचर्स को पूरी तरह से बदल दिया है। इस समय इस गाड़ी में आपको काफी लेटेस्ट और लग्जरी फीचर्स मिलने वाले हैं।
इसमें आपको डिजिटल इस्ट्रुमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट्स, LED टेल लाइट, 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन, पैनोरमिक सनरूफ, एबिएंट लाइट्स, ड्यूल साइड क्लाइमेट कंट्रोल और एक धाकड़ साउंड सिस्मटम इस गाड़ी में आपको मिलने वाला है।
New Nissan Magnite की है 5.98 लाख कीमत -
अगर आप New Nissan Magnite खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ये गाड़ी बेस मॉडल करीब 5.98 लाख रुपये की मिलने वाली है। वहीं अगर आप इस गाड़ी का बेस मॉडल खरीदते हैं तो आपको ये एक्स शोरूम कीमत 10.98 लाख रुपये का मिलने वाला है। आप गाड़ी खरीदने से पहले नजदीकी शोरूम में एक बार जरूर पता कर लें।