Mosam Update : हरियाणा, दिल्ली समेत इन राज्यों में अगले तीन घंटे में होगी बारिश
Yojana Newz, New Delhi, Mosam Update : इस समय हरियाणा, दिल्ली और पंजाब समेत कई राज्यों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जिसमें बताया है कि अब दिल्ली एनसीआर के इलाकों में धूप आने वाली है। क्योंकि कई दिनों से दिल्ली और हरियाणा में बारिश हो रही थी। लेकिन अब मौसम साफ रहने वाली है। वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तराखंड और हिमाचल के इलाकों में भारी बारिश होने की पूरी संभावना है।
दिल्ली में नहीं होगी बारिश -
दिल्ली और आस पास के इलाकों में काफी दिनों से हल्की फुल्की बारिश हो रही थी। इस समय बारिश के कारण दिल्ली का तापमान काफी ज्यादा गिर चुका है। जिस कारण से हल्की ठंड भी लोगों को महसुस होने लगी है। इस समय दिल्ली में न्यूनतम तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। आज के समय में लोग AC को बंद करने लगे हैं। वहीं दिल्ली और आस पास के इलाकों में दो दिन पहले ही काफी ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी। लेकिन अब आगे के दिनों में मौसम साफ रहने वाला है।
राजस्थान में बारिश की संभावना -
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि राजस्थान में मौसम बदलने वाला है। जिससे आज शाम को राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश होने वाली है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले समय में 27 सितंबर तक बारिश होने की तगड़ी संभावना है।
हिमाचल में होगी तेज बारिश -
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी जारी की है कि हिमाचल प्रदेश में आगे कई दिनों तक फुल बारिश होने वाली है। हिमाचल में काफी ज्यादा बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
लोगों को चेतावनी -
मौसम विभाग ने हिमाचल जाने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि जो लोग हिमाचल की साइड निकल रहे हैं, वो ध्यान रखें क्योंकि आने वाले दिनों में हिमाचल में तेज बारिश के आसार हैं।