हीरो ने पेश कर दी 100 Km रेंज वाली Komaki MX3 Electric Bike, जानें कीमत
Yojana Newz, New Delhi, Komaki MX3 Electric Bike आपको एक अच्छी रेंज देने वाली है। इस बाइक में आपको काफी अच्छे फीचर्स मिलने वाले हैं। इस बाइक में आपको सभी फीचर्स एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ मिलने वाले हैं। Komaki MX3 Electric Bike में आपको करीब 100 किलोमीटर तक की रेंज मिलने वाली है।
Komaki MX3 Electric Bike में मिलेगा पार्किंग एसिस्ट -
अगर आप Komaki MX3 Electric Bike खरीदते हैं तो आपको इसमें नई टेक्नोलॉजी के फीचर्स मिलने वाले हैं। इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पार्किंग एसिस्ट, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक, LED हेडलाइट, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, स्मार्टफोन क्नेक्टिविटी समेत कई धाकड़ फीचर्स मिलने वाले हैं।
Komaki MX3 Electric Bike में मिलेगी 100 Km तक की रेंज -
आपको इस Komaki MX3 Electric Bike में काफी अच्छी रेंज मिलने वाली है। इस बाइक में आपको 2.58 kwh की एक अच्छी किस्म वाली लिथियम आयन बैट्री पैक मिलने वाला है। जिसमें आपको काफी ज्यादा पावर मिलने वाली है। इस बाइक में आपको BLDC हब मोटर भी मिलने वाली है। इस बैटरी को चार्ज होने में करीब 6-7 घंटे का समय लगने वाला है। इस बाइक की रेंज 100 Km तक रहने वाली है।
Komaki MX3 Electric Bike की है 1.12 लाख कीमत -
आज के समय में पेट्रोल के दाम काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं। जिस कारण लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर ज्यादा आकर्षित होने लगे हैं। Komaki MX3 Electric Bike की एक्स शोरूम कीमत 1.12 लाख रुपये तक है। अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो नजदीकी शोरूम में एक बार जरूर चेक कर लें।