घातक लग्जरी इंटीरियर के साथ आ गई Kia Seltos, 17.9 Kmpl है माइलेज
Yojana Newz, New Delhi भारत में इस समय सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां है Kia Seltos. जिसके लग्जरी इंटीरियर लुक और घातक बॉडी ने मार्केट में तहलका मचा रखा है। इस समय Kia Seltos में काफी अपडेट किया गया है।
इस गाड़ी में आपको अब एक घातक पावर वाले इंजन के साथ काफी अच्छा लुक देखने को मिलने वाला है। कंपनी ने इस नई तकनीक पर तैयार किया है। इस गाड़ी की कीमत भी काफी कम रहने वाली है। आज हम Kia Seltos के फीचर्स, कीमत और इंजन पावर को अच्छे से जानने वाले हैं।
Kia Seltos का है स्टाइलिश डिजाइन -
Kia Seltos के डिजाइन की बात करें तो आपको इस गाड़ी में काफी अच्छा डिजाइन मिलने वाला है। Kia Seltos एक धाकड़ SUV के तौर पर भारत की सड़कों पर अपने टायर जमा चुकी है। इस गाड़ी में आपको लग्जरी इंटीरियर के साथ साथ एक पावरफुल इंजन भी मिलता है।
जो इसको काफी खास बनाने का काम करता है। अगर आप सस्ते में और लग्जरी SUV की तलाश कर रहे हैं तो आपको तलाश Kia Seltos पर आकर रूकने वाली है। इसमें आपको नई डेलाइट्स, टेल लैंप, ग्रिल, बंपर के साथ साथ अच्छी क्रॉम फिनिशिंग मिलने वाली है। वहीं कंपनी ने Kia Seltos का इंटीरियर काफी अच्छे से डिजाइन किया है। जिसमें आपको लेदर क्वालिटी में सीट्स कवर, डैशबोर्ड मिलने वाला है।
Kia Seltos में है घातक फीचर्स -
अगर हम Kia Seltos के फीचर्स की बात करें तो वो भी आपके सफर में काफी आराम देने वाले हैं। ये आपकी गाड़ी को काफी अच्छा लुक देने वाले हैं। Kia Seltos में मिलने वाले फीचर्स नीचे दिए गए हैं -
9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
पैनोरमिक सनरूफ
वायरलेस चार्जिंग
वेंटिलेटिड सीट्स
DRLs हेडलाइट्स
ट्यूबलैस टायर
आपको इस गाड़ी में काफी अच्छे फीचर्स मिलने वाले हैं। जो इसको काफी लग्जरी बनाने वाले हैं। अगर आप Kia Seltos को खरीदते हैं तो आपको काफी शानदार महसुस होने वाला है।
Kia Seltos में है 1483cc का इंजन -
अगर Kia Seltos की पावर की बात करें तो हमें इस गाड़ी में एक 1483cc का इंजन देखने को मिलने वाला है। जो इसको एक अच्छी पावर देने वाला है। इस इंजन से हमें 157.82bhp की पावर जो 254nm का टॉर्क जनरेट करने वाली है। वहीं इस गाड़ी की माइलेज भी आपको काफी ज्यादा शानदार मिलने वाली है। Kia Seltos में आपको 17.9 kmpl तक की माइलेज मिलने वाली है।
Kia Seltos की शुरूआती कीमत है 10.92 लाख रुपये -
अगर आप Kia Seltos खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए कंपनी ने एक्स शोरूम प्राइस बेस मॉडल के लिए 10.92 लाख रुपये रखी है, वहीं अगर आप इस गाड़ी का टॉप मॉडल लेते हैं तो आपको 20.44 लाख रुपये देने पड़ेंगे।
नोट - गाड़ी खरीदने से पहले एक बार आप नजदीकी शोरूम में जरूर पता कर लें।