Iphone 16 पर मिलने वाला है हजारों का कैशबैक, फटाफट ऐसे करें खरीद
Yojana Newz, New Delhi, Iphone 16 : अगर आप भी एक नया एडवांस टेक्नॉलॉजी वाले फीचर्स वाला फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एप्पल कंपनी ने अपना Iphone 16 मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
Iphone 16 Price and Model
Apple कंपनी का यह नया आईफोन मार्केट में 79 हजार 900 रुपये शुरूवाती कीमत के साथ लॉन्च हुआ. यह आईफोन मार्केट में तीन शानदार स्टोरेज मॉडल के साल लॉन्च हुआ है.
जिसमें पहला 128 GB, दूसरा 256GB और तीसरा 512GB बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि इन तीनों मॉडल की कीमत अलग-अलग है.
जिसमें 128 GB की 79 हजार 900 रुपये, 256 GB की 89 हजार 900 रुपये और 512 GB की 1 लाख 9 हजार 900 रुपये कीमत बताई जा रही है. अगर आप इस आईफोन को एप्पल कंपनी की साइट से खरीदते हैं तो आपको इन तीनो मॉडल पर 5000 रुपये का इंसटेट कैशबैक डिस्काउंट मिलता है।
Iphone 16 total color options is 5
यह Iphone 16 मार्केट में 5 शानदार कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हुआ है. जैसे इसमें आपको Ultramarine, Teal, Pink, White और Black जैसे शानदार कलर्स इस आईफोन में देखने को मिलते है।
Iphone 16 display and camera
डिस्प्ले की बात करें तो इस नये लॉन्च हुए आईफोन 16 में आपको 6.1 इंच बड़े साइज देखने को मिलती हैं जो True Tone फीचर्स के साथ आती है. इस आईफोन में डयॉल कैमार सेटअप देखने को मिलता है.
जिसमें आपको 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा देखने को मिलता है. जो काफी शानदार बताया जा रहा है।
Iphone 16 fabulous features
Apple कंपनी ने इस आईफोन को मार्केट में काफी एडवांस टेक्नॉलॉजी वाले फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. जिसमें आपको कंपनी ने कैमरा कंट्रोल करने के लिए अलग से साइड में बटन दिया हैं और आकर्षक लुक, SUPER-SMART A18 CHIP दमदार प्रोसेसर, latest technology features, face unlock, water proof और anti scratch design जैसे शानदार फीचर्स इस आईफोन में देखने को मिलते है।
Iphone 16 battery and life
इस नये लॉन्च हुए आईफोन में आपको काफी दमदार बैटरी बैकअप देखने को मिलता है. जिसमें आप एक बार चार्ज करने पर इस आईफोन को 80 to 100 hours (for audio) और 22 to 27 hours (for video) यूज कर सकते है. चार्जिग की बात करें तो यह आईफोन 30 मिनट में लगभग 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।