home page

IAS Preeti Hooda : हिंदी मीडियम में पढ़ाई कर बस चालक की बेटी बनीं IAS अधिकारी, जानें प्रीति हुड्डा का पूरा जीवन

IAS Preeti Hooda : हरियाणा के बहादुरगढ़ की रहने वाली बस चालक की बेटी प्रीति हुड्डा ने हिंदी मीडियम से पढ़कर देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी की परीक्षा पास करके अपने परिवार का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। 
 | 
IAS Preeti Hooda : हिंदी मीडियम में पढ़ाई कर बस चालक की बेटी बनीं IAS अधिकारी, जानें प्रीति हुड्डा का पूरा जीवन

Yojana Newz, New Delhi, IAS Preeti Hooda : संघ लोक सेवा आयोग भारत (UPSC) देश की सबसे कठिन परीक्षा और दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आईएएस, आईपीएस जैसे बड़े पद पर नौकरी पाते हैं। 

यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) पार करना इतना आसान नहीं है, हर साल लाखों लोग इसकी तैयारी करते हैं लेकिन महज कुछ चुनिंदा लोग ही इसमें सफल हो पाते हैं, जिनमें से ज्यादातर उम्मीदवार इंग्लिश मीडियम में पढ़ने वाले होते हैं, लेकिन हरियाणा के बहादुरगढ़ की रहने वाली प्रीति हुड्डा (Preeti Hooda IAS Success Story) ने हिंदी मीडियम से यूपीएससी एक्जाम और इंटरव्यू क्लियर किया है।

कौन है प्रीति हुड्डा 

प्रीति हुड्डा (Preeti Hooda IAS) हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले की रहने वाली है, इनके पिता दिल्ली परिवहन निगम में बस चलते थे, परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से प्रीति हुड्डा को अपनी पढ़ाई पूरी करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन आर्थिक हालात से परेशान न होकर इन्होंने अपनी खास राह बनाई।

जैसे-तैसे करके इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई (Preeti Hooda IAS Qualification) पूरी की और फिर दिल्ली के लक्ष्मी बाई कॉलेज से हिंदी में ग्रेजुएशन की, ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद इन्होने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से हिंदी में ही एमफिल और पीएचडी की डिग्री हासिल की। एमफिल की पढ़ाई के दौरान ही इन्होंने यूपीएससी की तैयारी भी शुरू कर दी थी।

2017 में क्रैक किया यूपीएससी का एग्जाम 

बता दें प्रीति यूपीएससी के पहले अटेंड में असफल रही थी, लेकिन 2017 में इन्होंने फिर से एग्जाम दिया और 288वीं रैंक के साथ परीक्षा पास कर अधिकारी बन गई। आज प्रीति हुड्डा की वजह से उनके पूरे परिवार का सिर गर्व से ऊंचा है।