नए लुक के साथ लॅान्च हुई Hyundai Venue Car, जानिए क्या होगी कीमत?
Hyundai Venue Car : आज के समय में हर किसी पास गाड़ी होती है। लेकिन कई लोगों के पास गाड़ी नहीं है। इसी के चलते आज हम आपके लिए एक शानदार कार लेकर आए है जो आपको काफी पसंद आने वाले है। Hyundai Venue Car को मार्केट में लॅान्च कर दिया गया है। इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाले है। आइे जानते है नीचे लेख में इस गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से -
Yojana Newz, New Delhi,Hyundai Venue Car : नमस्कार दोस्तों, अगर आप नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह लेख आपके लिए खास होने वाला है। ऑटो मार्केट में हुंडई कंपनी काफी फैमस है जो नए - नए लुक वाली गाड़ियां लॅान्च करती रहती है। इसी के साथ आपको बता दें कि हुंडई कंपनी ने Hyundai Venue कार को मार्केट में पेश कर दी है। इस गाड़ी में जबरदस्त स्पेसिफिकेशन और मजबूत इंजन मिलने वाला है। इसके अलावा आपको इस गाड़ी में तगड़े फीचर्स देखने को मिलने वाले है।
Hyundai Venue Car Features -
Hyundai Venue की धाकड़ कार में आपको एक से एक बढ़कर फीचर्स देखने को मिलने वाले है। कंपनी ने इस गाड़ी में जो फीचर्स दिए है वह फीचर्स लोगों को काफी पसंद आने वाले है। इसमें कई फीचर्स ग्राहकों की सेफ्टी के लिए भी दिए गए है।
- Venue Infotainment
- ESC
- Brake Assist
- Hill-Start
- Vehicle Stability Management
- Rear Parking Camera
- 8-inch Touch Screen Infotainment System
- Wireless Apple Car Play
- Android Auto,Voice Recognition
- Steering Wheel Audio
- Bluetooth Controls
- Digital Instrument Cluster
- Front Armrest with Storage
- Rear USB Type-C Charger
Hyundai Venue Car Engine - 1197cc
इस नई गाड़ी में अगर इंजन की बात करें तो आपको इस गाड़ी में पावरफुल इंजन मिलने वाला है। कंपनी ने इस गाड़ी में 1197 cc, 4 सिलेंडर वाला N-line इंजन दिया है जो पेट्रोल इंजन होगा। यह मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी के साथ आएगा। अगर हुंडई की इस गाड़ी में माइलेज का जिक्र किया जाए तो इसमें आपको शानदार माइलेज मिलने वाली है।
Hyundai Venue Car Price - 7.94 लाख रुपये
अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते है तो आपको बता दें कि इस गाड़ी की कीमत आपको भारतीय बाजार में करीब 7.94 लाख रुपये तक की कीमत मिलने वाली है। इस गाड़ी के बारे में आप अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप किसी पास के शोरुम से इस गाड़ी के बारे में पूरी डिटेल पता कर सकते हैं। यह गाड़ी माइलेज में भी एकदम बढ़िया होने वाली हैं।