Hyundai i20 का नया लुक मार्केट में मचा रहा हैं बवाल, मिलते हैं काफी चेंजिस
Yojana Newz, New Delhi, Hyundai i20 : जैसा कि आप और हम सब जानते हैं कि यह कार भारतीय लोगों की पंसदीदा कार में से एक है. जिसका अब आपको मार्केट में नया लुक देखने को मिलता है।
Hyundai i20 की कीमत होगी 7.05 लाख रुपये
मार्केट में इस कार की कीमत 7 लाख 5 हजार रुपये बताई जा रही है. जिसमें आपको पहले से पुरा बदला हुआ लुक देखने को मिलता है. इस नये लुक के भी मार्केट में कुल 13 वेरिएंटस है. जिसकी बेस की कीमत 7.05 लाख और टॉप वेरिएंट की कीमत 11 लाख 22 हजार रुपये बताई जा रही है।
Hyundai i20 में मिलता हैं 1197 cc का इंजन
Hyundai कंपनी की इस नई लुक वाली कार में आपको 1197 cc का 82 bhp पॉवर व 114.7 Nm टॉर्क वाला दमदार इंजन देखने को मिलता है. यह इंजन मार्केट में Manual और Automatic ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ उपलब्ध है. यह कार आपको मार्केट में केवर पैट्रोल फ्यूल ऑप्शन के साथ देखने को मिलती है।
Hyundai i20 में मिलते हैं 8 कलर ऑप्शन
Hyundai i20 कार मार्केट में Grey, Red, White, Red with Black, White with Black, Silver, Night और Grey जैसे कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. ये कुल 9 कलर्स है।
Hyundai i20 में मिलते हैं अंदर और बाहर धाकड़ फीचर्स
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कंपनी ने इस कार मार्केट में नये लुक के साथ लॉन्च किया है. जिसमें कंपनी ने अंदर और बाहर की तरफ काफी कुछ बदलाव किया है. आइए जानते हैं इस कार में जो बदलाव हुए हैं उनके बारे में :
अंदर के फीचर्स - Dual tone interior theme, छोटी साइज की electric sunroof, for ac climate control system, wireless charger setup, type-c port also for charging, start/stop button for engine, full size boot space, infotainment system with Apple car play and Android Auto और digital instrument cluster.
बाहर के फीचर्स - LED वाले Headlamps, Led वाले DRLs, all new look, dual tone colors, sharkfin antena, led taillamps, rear defoger, rear or front wiper और Alloy wheels.