20 Kmpl माइलेज के साथ आ गई Hyundai Grand i10 Nios, लग्जरी है फीचर्स
Yojana Newz, New Delhi, Hyundai Grand i10 Nios : Hyundai कंपनी की यह कार मार्केट में कम कीमत में आती है. जो नॉर्मल लोगों के लिए एक दम बजट में है.
Hyundai Grand i10 Nios price details-
जैसा कि हमने आपको अभी बताया हैं कि यह मार्केट में कम कीमत के साथ देखने को मिलती है. जो 5 लाख 93 हजार रुपये बताई जा रही है. इस कम कीमत कार को आप मार्केट में 16 अलग-अलग वेरिएंट ऑप्शन के साथ खरीद सकते है.
जिसमें इस कार के बेस वरिएंट की कीमत 5 लाख 93 हजार से शुरु होकर टॉप वेरिएंट की कीमत 8 लाख 57 हजार रुपये एक्स-शौरुम कीमत है।
Hyundai Grand i10 Nios engine details-
Hyundai कंपनी ने इस शानदार कार में आपको 1197 cc का इंजन दिया गया है. जो आपको 82 bhp की शानदार पॉवर व 114 Nm के धाकड़ टॉर्क के साथ देखने को मिलता है.
कंपनी ने इस कार की ड्राइव को और भी ज्यादा मजेदार बनाने के लिए इसके इंजन को Manual Transmission System और Automatic Transmission System के साथ जोड़ा है. यह आम आदमी के बजट वाली कार 20kmpl की दमदार माइलेज निकाल कर देती है।
Hyundai Grand i10 Nios colors details-
Hyundai Grand i10 Nios कार मार्केट में Red, Green, White, Blue, Silver, Grey, Green with Black और White with Black जैसे घातक कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
Hyundai Grand i10 Nios exterior and interior features in details-
आपको बता दें कि इस कम कीमत वाली कार में आपको काफी दमदार और आकर्षक फीचर्स देखने को मिलते है. जिससे आपको इस कार को चलाने में काफी मजा आएगा. आइए जानते हैं इस कार के सभी प्रकार के फीचर्स के बारे में डिटेल्स से एक-एक करकें :
Exterior Features - 15 inch alloy wheels with diamond cut design, Taillamps (Led), sharkfin antena, dual tone colors, and other inserts का इस्तेमाल कार के लुक के लिए।
Interior Features - Leather वाली seats, Apple car play, Android auto connectivity, small type infotainment system, push start/stop button for engine, adjustable driver seat or steering wheel, wireless charger for phone charging, both typ-c or type-A port for phone charging, rear ac vents for rear passengers, boot space and instrument cluste for drive the car.