ऑफिस जाने वालों के लिए बेस्ट हैं Honda City, मिलेगा शानदार लुक
Yojana Newz, New Delhi, Honda City : अगर आप भी ऑफिस कार से जाते हैं और अपनी पुरानी कार को बदल नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह Honda कंपनी की कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
Honda City की कीमत होगी 11.83 लाख रुपये-
इस शानदार कार को आप भारतीय कार बाजार में 11.83 लाख रुपये देकर इस कार को अपना बना सकते है. जानकारी के हिसाब से आपको बता दें की इस कार के बेस वेरिएंट की मार्केट में कीमत 11.83 लाख रुपये हैं और वहीं इस कार के टॉप वेरिएंट की बात करें तो यह 16.36 लाख रुपये का बताया जा रहा है। Honda कंपनी के इस कार में आपको मार्केट में टोटल 16 दमदार वेरिएंटस देखने को मिलते है।
Honda City में मिलेगा 1498 cc का इंजन-
Honda city कार में आपको कंपनी की तरफ 1498 cc का शक्तिशाली इंजन देखने को मिलता है. जिससे आपको इस कार को चलाने और भगाने में काफी मज़ा आने वाला है. यह शक्तिशाली इंजन 6600 rpm पर 119bhp की पॉवर व 4300 rpm पर 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
कंपनी ने इस इंजन की मार्केट में दो ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. Manual and Automatic Transmission System. इस कार की माइलेज की बात करें तो यह कार दोनो ट्रांसमिशन सिस्टम में अलग-अलग निकाल कर देती है. MT में 17Kmpl की और AMT में 18kmpl.
Honda City में मिलते है 6 शानदार कलर-
जैसा कि हमने आपको ऊपर खबर में बताया था कि यह कार ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है. जिसमें आपको ऑफिस लुक के हिसाब से कलर्स देखने को मिलते है. जैसे इसमें आपको Blue, Red, White, Grey, Silver और Black कलर ऑप्शन देखने को मिलते है।
Honda City में अंदर और बाहर के साथ सेफ्टी भी काफी दमदार है-
मार्केट में बताया जा रहा हैं कि यह कार अंदर और बाहर काफी आकर्षक फीचर्स से भरपुर है. वहीं इन फीचर्स के साथ-साथ कंपनी ने इस कार में सेफ्टी के लिए कुछ खास फीचर्स दिये है. आइए जानते हैं इन तीनों फीचर्स के बारे में अलग-अलग डिटेल्स से:
Exterior - sporty diamond design front grille, Led headlamps, Led taillamps, Auto folding mirror, dual tone alloy wheels 16 inch and front/rear parking sensors.
Interior - small size electric sunroof, for songs 8 icnh infotainment system, phone connectivity option with Apple car play and Android Auto, wireless charger for phone charging, auto dim irvm, headlamps with automatic features and clean air for PM2.5 air purifier system.
Safety - adavanced technology based ADAS, Six airbags, Automatic Braking system, TC (Traction control), 360 degree camera and Tyre Pressure Monitoring system.