home page

Home Loan लेने वालों की लग गई लॉटरी, ये बैंक देगा कम ब्याज में ज्यादा पैसा

Home Loan Interest Rate - आज के समय में महंगाई काफी ज्यादा बढ़ गई है। जिसको लेकर अकसर लोग बैंक से लोन लेते हैं। आज के समय में हम देख रहे हैं कि प्रोपर्टी के दामों में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा है। लेकिन अगर आप इस समय कम ब्याज पर घर के लिए लोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको कम ब्याज पर लोन देने वाला है।
 | 
Home Loan लेने वालों की लग गई लॉटरी, ये बैंक देगा कम ब्याज में ज्यादा पैसा

Yojana Newz, New Delhi आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसका शहर में घर हो। लेकिन आज के समय में शहरों की प्रोपर्टी के दाम (Property Rate) काफी बढ़ रहे हैं। प्रोपर्टी के दाम बढ़ने के कारण लोग पूरे जीवन में अपना घर तक नहीं बना सकते हैं।

जिसके बाद उनके पास केवल लोन का ही ऑप्शन रहता है। लेकिन बहुत सारे लोग होम लोन (Home Loan) का नाम सुनकर घर खरीदने का प्लान ही बदल लेते हैं, क्योंकि होम लोन बड़ी रकम और लंबे समय तक के लिए कर्ज होता है। जिसके कारण इसकी ब्याज दर काफी ज्यादा बढ़ जाती है। जिस कारण से कर्जदार को लोन चुकाने के नाम पर घर की दोगुनी कीमत तक चुकानी पड़ सकती है। 

लेकिन अगर आप होम लोन लेने से पहले ब्याज दरों  (Home Loan Interest Rate) की तुलना अन्य बैंकों के साथ करते हैं तो आपको एक अच्छा और कम ब्याज वाला लोन मिल सकता है। कुछ ही समय के बाद त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है और जिसमें आप दिवाली (Diwali) से त्यौहार पर घर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये मौका आपके लिए सही साबित होने वाला है। दरअसल, इस समय कुछ बैंक कम ब्याज पर होम लोन ऑफर कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में - 

आमतौर पर जब लोगों को होम लोन की जरूरत पड़ती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक (State Bank of India Bank) आता है। उन्हें लगता है कि यह देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है और यहां पर आपको बहुत ही कम ब्याज दरों पर लोन मिलने वाला है। लेकिन इसके साथ ही कुछ बैंक है जो काफी कम दर पर होम लोन देते हैं। जिसमें से एक है (BOB) बैंक ऑफ बड़ौदा है। 

बैंक ऑफ बड़ौदा में 8.4 फीसदी ब्याज दर - 

अगर आप BOB बैंक से लोन लेते हैं तो आपको 8.4 फीसदी ब्याज दर में एक सस्ता सा होम लोन मिलने वाला है। अगर आप बैंक से 35 लाख रुपये तक का लोन लेते हैं तो आपको 15 सालों में 35 लाख रुपये होम लोन के मिलने वाले हैं। जिस पर 8.4 फीसदी तक ब्याज दर लगने वाली है। इसको जब आप चुकाते हैं तो आपको 61,66,986 लाख रुपये चुकाने होंगे। 

होम लोन लेने के लिए ये होती है शर्तें -

लोन लेने से पहले बैंक आपका अकसर सिबिल स्कोर जरूर चेक करता है। जिसके बाद आपका अगर सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको लोन बिना किसी झझंट के मिलने वाला है। आपको बता दें कि आपका क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा रहेगा, उतना ही आपको कम ब्याज लगने वाला है। सबसे अच्छा सिबिल स्कोर अगर देखें तो 750 से लेकर 780 तक होता है। जिसमें आपको कम ब्याज में होम लोन मिलने वाला है।