home page

स्पोर्ट्स लुक में आ गई Hero Maverick 440, घातक है पावर

Hero Maverick 440 : हैलो दोस्तों, अगर आप नया बाइक खरीदने का प्लान बना रहे है तो यह लेख आपके लिए खास होने वाला है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि मार्केट में हीरो कंपनी ने अपना नया Hero Maverick 440 बाइक लॅान्च किया है। इस बाइक में आपको नए स्मार्ट वाले फीचर्स देखने को मिलने वाले है। आइए जानते है नीचे आर्टिकल में इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से -

 | 
स्पोर्ट्स लुक में आ गई Hero Maverick 440, घातक है पावर

Yojana Newz, New Delhi, Hero Maverick 440 : भारतीय टु व्हीलर कंपनियां आए दिन अपने ग्राहकों के लिए धाकड़ लुक वाली बाइक लॅान्च करती रहती है। मार्केट में सबसे ज्यादा स्पोर्टी लुक के बाइक्स की डिमांड बढ़ रही है।

इसी को देखते हुए मार्केट में जानी मानी कंपनी हीरो ने अपना नया बाइक Hero Maverick 440 को नए लुक के साथ लॅान्च किया है। आपको बता दें कि इस बाइक में आपको पावरफुल इंजन मिलने वाला है। हीरो कंपनी ने इस बाइक में बेहतरीन से बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाले है। 

Hero Maverick 440 में 440cc का मिलेगा तगड़ा और पावरफुल इंजन -

अगर इस बाइक में इंजन की बात करें तो आपको इस बाइक में पावरफुल इंजन मिलने वाला है। जो आपको टॅाप की स्पीड देने में मदद करने वाला है। इसी के साथ आपको बता दें कि हीरो कंपनी ने इस बाइक में 440cc, लिक्विड-कूल्ड, parallel-twin इंजन दिया है। अगर इस बाइक में माइलेज की बात की जाए तो आपको इस बाइक में शानदार माइलेज मिलने वाली है। 

Hero Maverick 440 में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स -

Hero Maverick 440 की बाइक में आपको आधुनिक सुविधाएं मिलने वाली है। जो लोगों को काफी पसंद आने वाली है। इसी के साथ आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक में बेहतरीन से बेहतरीन फीचर्स दिए है।

इस बाइक के फीचर्स लोगों को आकर्षित करने वाले है। इसमें आपको एक digital instrument cluster, USB चार्जिंग पोर्ट, और एक टैंक बैग जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए है। इस बाइक की सीट भी आरामदायक मिलने वाली है।

Hero Maverick 440 की इतनी होगी कीमत -

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि Mavrick 440 को बेस, मिड और टॉप जैसे तीन वेरिएंट में मिलने वाला है। इसी के चलते आपको बता दें कि इस बाइक की एक्स शोरुम कीमत 1.85 लाख रुपये तक की कीमत मिलने वाली है।

इसके टॉप वेरिएंट को 2.24 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत होगी। इसके अलावा आपको इसके मिड वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 2.14 लाख रुपये कीमत मिलने वाली है।