TVS की मार्केट खत्म करने आई Hero Classic 125, लाजवाब है फीचर्स
Hero Classic 125 : भारत में हीरो बाइक बनाने वाली सबसे जानी मानी कंपनियों में से एक हैं। इस समय हीरो ने मार्केट में बहुत ही शानदार लुक के साथ घातक फीचर्स में Hero Classic 125 को लॅान्च किया है। आज हम आपको इस आर्टिकल में Hero Classic 125 के फीचर्स, इंजन और डिजाइन के बारे में बताने वाले हैं। आइए जाननते है नीचे विस्तार इसके बारे में -
Yojana Newz, New Delhi,Hero Classic 125 : भारत में आज हर घर में बाइक की जरूरत ऐसे हो गई है जैसे इसके बिना तो कोई काम नहीं हो सकता है। इसी के चलते हीरो कंपनी ने Hero Classic 125 को मार्केट में लॅान्च किया है।
इस Hero Classic 125 बाइक में आपको एक धााकड़ लुक मिलने वाला है, वहीं इस बाइक के फीचर्स भी आपको काफी ज्यादा अपनी ओर आकर्षित करने वाले हैं। इस बाइक में आपको दमदार इंजन भी मिलने वाला है।
Hero Classic 125 में 124.7 CC का मिलेगा पावरफुल इंजन -
आपको बता दें कि Hero Classic 125 में एक पावरफुल इंजन मिलने वाला है। इस बाइक में आपको 124.7 CC Single Cylinder Air Cooled मिलने वाला है, जो पावरफुल इंजन 10.7 Bhp की अधिकतर पावर के साथ 10.8 Nm का अधिकतर जनरेट करने में सफल होगा।
यह इंजन आपको एक अच्छी स्पीड देने वाला है। अगर इस बाइक में माइलेज की बात की जाए तो आपको इस बाइक में बेहतरीन माइलेज मिलने वाली है।
Hero Classic 125 में मिलेंगे घातक फीचर्स -
आपको Hero Classic 125 में काफी अच्छे फीचर्स मिलने वाले हैं। क्योंकि इस बाइक के फीचर्स इसको काफी अलग लुक देने का काम करते हैं। इस बाइक में हमें काफी घातक फीचर्स देखने को मिलेंगे।
इसी के साथ बता दें कि इसमें आपको माइलेज भी सबसे शानदार माइलेज मिलने वाली है। एक लंबे सफर पर इस बाइक को लेकर जाना चाहते हैं तो आपको इस बाइक में एक अच्छा सस्पेंशन मिलने वाला है। इसमें कंफर्टेबल सीट मिलने वाली है। जो इस बाइक को काफी आरामदायक बनाने वाला है।
- digital analog
- instrument cluster
- Tubeless Tyre
- LED headlight
- LED tail light
Hero Classic 125 की इतनी होगी कीमत -
अगर इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको इस बाइक की कीमत के बारे में बता देते है। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में इस बाइक कीमत 62,000 हजार रुपये तक की कीमत मिलने वाली है।