home page

1 सितबंर से Gas Cylinder को लेकर बदलने वाले हैं ये बड़े नियम

 | 
1 सितबंर से Gas Cylinder को लेकर बदलने वाले हैं ये बड़े नियम
Yojana Newz, New Delhi, Gas Cylinder New Rules : आज के समय में हर रसोई घर में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। अगर आप भी हर माह Gas Cylinder लेते हैं तो ये लेख आपके लिए काफी जरूरी होने वाला है। क्योंकि Gas Cylinder को लेकर नियम बदलने वाले हैं। 1 सितंबर से Gas Cylinder के नए नियम देश में जारी होने वाले हैं। लोगों को Gas Cylinder के दामों में कटौती को लेकर काफी उम्मीदें हैं।

Gas Cylinder पर मिलती है 300 रुपये की सब्सिडी -

अगर आप गैस सिलेंडर खरीदते हैं तो आपको बता दें कि दिल्ली में आज के समय में एक Gas Cylinder के दाम 805 रुपये है। वहीं पीएम उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को एक गैस सिलेंडर के दाम में 300 रुपये की सब्सिडी दी जाती है। वहीं अगर हम बीते दिनों को देखें तो Gas Cylinder के दाम 1200 रुपये प्रति सिलेंडर तक पहुंच गए थे। जिससे ग्राहकों को काफी तगड़ा झटका मिला था।

1 सितंबर को Gas Cylinder के बदलेंगे ये नियम -

इस समय अगर देखें तो केंद्र सरकार तेल कंपनियों के साथ मिलकर गैस सिलेंडर के दामों को लेकर काफी बैठकें कर रही है। जिसमें ग्राहकों को पूरा अंदेशा है कि 1 सितंबर से Gas Cylinder के नए दाम जारी होने वाले हैं। इस समय अगर देखें तो कोई भी अधिकारिक इसको लेकर जानकारी नहीं सामने आई है।

Gas Cylinder को लेकर मिलने वाले हैं ये लाभ -

  • - Gas Cylinder के दामों में कटौती होने वाली है
  • - एक गैस सिलेंडर के दाम में सब्सिडी के दाम भी बढ़ जाते हैं
  • - आर्थिक रूप से तंग लोगों को राहत मिलने वाली है

Gas Cylinder को लेकर इनको मिलेगा ज्यादा लाभ -

  • - जो परिवार आर्थिक रूप से पिछड़ गए हैं
  • - जो बीपीएल राशन कार्ड धारक हैं
  • - पीएम उज्जवला योजना का लाभ लेने वालों के लिए

सरकार का ये है मुख्य उद्देश्य -

सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि जो बीपीएल राशन कार्ड धारक है उनको हर स्कीम का लाभ मिलना चाहिए। सरकार चाहती है कि अब Gas Cylinder के दामों में कटौती की जाए और सब्सिडी के दामों को भी बढ़ाया जाए। वहीं हर घर में Gas Cylinder पहुंच जाएगा तो इससे धूआं कम निकलने वाला है और वायू प्रदूषण पर भी कंट्रोल रहने वाला है। सरकार का उद्देश्य है कि हर घर तक Gas Cylinder को पहुंचाया जाए। वहीं केंद्र सरकार का प्रयास है कि Gas Cylinder के दामों में कटौती कर सब्सिडी बढ़ाई जाए।

Also Read this -