home page

मार्केट में आया 100km रेंज वाला BGauss RUV 350, जानिए कीमत और फीचर्स

BGauss RUV 350 : अगर आप भी एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है. जिसमें दमदार रेंज मिलती हो तो आज हम आपके लिए लेकर आ गये हैं एक ऐसा ही स्कूटर, BGauss RUV 350. यह स्कूटर मार्केट में तीन अलग-अलग मॉडल के साथ आता है. जिसकी तीनों के कीमत अलग-अलग है. आइए जानते हैं-
 | 
मार्केट में आया 100km रेंज वाला BGauss RUV 350, जानिए कीमत और फीचर्स

Yojana Newz, New Delhi, BGauss RUV 350 : कंपनी ने इस स्कूटर आपको में आपको भर-भर के फीचर्स दिये है. जिससे यह स्कूटर मार्केट में अपनी अलग पहचान बना रहा है. अगर आप भी जानना चाहते हैं इसके बारे में तो जुड़े रहे इस खबर के साथ आखिर तक।

BGauss RUV 350 price - Rs. 1,09,999

इस दमदार रेंज वाले स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार में 1 लाख से ऊपर ही बताई जा रही है. जो एक्स-शौरुम हैं 1 लाख 9 हजार 999 रुपये. यह स्कूटर इस कीमत के अलावा दो और अलग-अलग कीमत के साथ मार्केट में देखने को मिलता है. जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।

BGauss RUV 350 engine - Electric battery

कंपनी द्वारा बताया जा रहा हैं कि इस BGauss RUV 350 स्कूटर में आपको काफी तगड़ी बैटरी देखने को मिलती है. जो आपको 100km की दमदार रेंज देती है. इस बैटरी को चार्ज करने में कुल 5 घंटे लगते हैं और इसकी टॉप स्पीड 80kmph बताई जा रही है।

BGauss RUV 350 variants - Total 3 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में कुल 3 वेरिएंटस देखने को मिलते है. जिसकी कीमत अलग-अलग है. आइए जानते हैं कीमत के बारे में :

- BGauss RUV 350 i EX - Rs. 1,09,999

- BGauss RUV 350 EX - Rs. 1,25,000

- BGauss RUV 350 Max - Rs. 1,35,000

BGauss RUV 350 features - Digtal instrument cluster

फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में आपको भर-भर के फीचर्स देखने को मिलते है. जैसे BGauss RUV 350 स्कूटर में आपको आगे और पीछे ड्रम ब्रेक, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, comibine braking system, 16 inch alloy wheels, digital instrument cluster, digital odomter और digital speeodmeter देखने को मिलता है. 

इस स्कूटर में कंपनी ने लाइट के लिए Led headlight, Led brakelight, Led tursignal light और फोन चार्जिंग के लिए USB पोर्ट दिया है।

BGauss RUV 350 colors - Red, Blue and more

कलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर को मार्केट में कई शानदार कलर्स के साथ लॉन्च किया है. जिसमें आपको इस स्कूटर में Blue, Green, Red, Grey और White कलर्स देखने को मिलते है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कंपनी की यह भी कहना हैं कि यह कहीं ना कहीं OLA कंपनी के स्कूटर को टक्कर देगा।