home page

घातक डिजाइन और लुक में आ गया Bajaj Pulsar NS250, जानें कीमत और फीचर्स

Bajaj Pulsar NS250 : ऑटो सेगमेंट में आए दिन बड़ी-बड़ी कंपनियां नए-नए फीचर्स के साथ बाइक लॉन्च कर रही है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभी मार्केट में बजाज कंपनी ने युवाओं के लिए अपना नया Bajaj Pulsar NS250 बाइक पेश किया है। इस बाइक में आपको बेहतरीन से बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं आर्टिकल में इस बाइक की कीमत और फीचर्स क्या होंगे –

 | 
घातक डिजाइन और लुक में आ गया Bajaj Pulsar NS250, जानें कीमत और फीचर्स

Yojana Newz, New Delhi, Bajaj Pulsar NS250 : आज के समय में ऑटो मार्केट में स्पोर्टी लुक वाली बाइको की सबसे अधिक डिमांड बढ़ रही है। अगर आप भी स्पोर्टी लुक की बाइक खरीदना चाहते है। इसी के चलते आपको बता दें कि अभी हाल ही में बजाज कंपनी ने Bajaj Pulsar NS250 बाइक को मार्केट में लॅान्च किया है।

इसमें शक्तिशाली इंजन में मिलने वाली है। कंपनी ने इस बाइक का लुक, फीचर्स और इंजन में काफी ज्यादा बदलाव किए हैं। यह बाइक माइलेज के मामले में भी सबसे शानदार बाइक होने वाला है। 

Bajaj Pulsar NS250 की इतनी होगी कीमत  –

बजाज कंपनी के इस नए बाइक की कीमत के बारे में हम आपको जानकारी दे देते है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत आपको शुरुआती 1.80 लाख रुपये एक्स शोरुम कीमत मिलने वाली है। इस बाइक में आपको तगड़ा लुक और आकर्षक डिजाइन मिलने वाला है।

Bajaj Pulsar NS250 में मिलेंगे घातक फीचर्स –

अगर हम Bajaj Pulsar NS160 के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें काफी  शानदार और नई तकनीक से जुड़े फीचर्स देने वाली है। तो चलिए देखते हैं Bajaj Pulsar NS160 के फीचर्स -

  • Digital trip meter
  • Size stand
  • Comfortable seat
  • Digital Odometer
  • Digital speedometer
  • Full LED lighting setup
  • full digital instrument console
  • traction control
  • three ABS modes (Rain, Road, On-Off Road)
  • tank mounted USB charging port
  • distance to empty indicator
  • split seat and dual channel

Bajaj Pulsar NS250 में 250 सीसी का मिलेगा धाकड़ इंजन –

आपको Bajaj Pulsar NS250 में एक दमदार इंजन 250 सीसी का मिलने वाला है। जो हमें 23.5 bhp का अधिकतम पावर देने वाला है। वहीं ये इंजन  23.2 Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला है। जो इसको काफी ज्यादा पावर देने वाला है।

अगर इस बाइक की माइलेज को देखें तो हमें ये इंजन 60 Kmpl तक की माइलेज देने वाला है। जिससे आप लंबा सफर कम कीमत में तय कर सकते हैं। यह बाइक आपके लिए सबसे बेस्ट होगा।