home page

Apache को पछाड़ने आ रही है Bajaj Pulsar NS160, 62 Kmpl है माइलेज

भारत में Bajaj कंपनी का एक अलग ही रूतबा है। क्योंकि Bajaj की बाइक्स ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आती है। इसमें इनका लुक, माइलेज और कीमत लोगों को आकर्षित करती है। Bajaj की सभी बाइक्स ज्यादा माइलेज देती है। इस समय Bajaj कंपनी मार्केट में Bajaj Pulsar NS160 को एक नए लुक में पेश करने का प्लान कर रही है। अगले माह कंपनी इस बाइक को मार्केट में पेश कर सकती है। तो चलिए जानते हैं Bajaj Pulsar NS160 के बारे में पूरी जानकारी -
 | 
Apache को पछाड़ने आ रही है Bajaj Pulsar NS160, 62 Kmpl है माइलेज

Yojana Newz, New Delhi कॉलेज जाने वाले युवाओं की सबसे फेवरेट बाइक Bajaj Pulsar NS160 अब नए लुक में आपको मिलने वाली है। कंपनी ने इस बाइक का लुक, फीचर्स और इंजन में काफी ज्यादा बदलाव किए हैं।

अब ये बाइक हमें शक्तिशाली इंजन में मिलने वाली है। जो एक अच्छी पावर के साथ अच्छी माइलेज भी देने वाला है। आज के समय में हर युवा का एक सपना है कि उसके पास Bajaj Pulsar NS160 तो होनी ही चाहिए। 

Bajaj Pulsar NS160 में मिलेगा 160.1cc का इंजन -

आपको Bajaj Pulsar NS160 में एक पावरफुल इंजन 160.1cc का मिलने वाला है। जो हमें 17.05bhp की पावर देने वाला है। वहीं ये इंजन 14.7nm का टॉर्क भी जनरेट करने वाला है। जो इसको काफी ज्यादा पावर देने वाला है। अगर इस बाइक की माइलेज को देखें तो हमें ये इंजन 62 Kmpl तक की माइलेज देने वाला है। जिससे आप लंबा सफर कम कीमत में तय कर सकते हैं।

Bajaj Pulsar NS160 में मिलेंगे अपडेटेड फीचर्स -

अगर हम Bajaj Pulsar NS160 के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें काफी अच्छे और नई तकनीक से जुड़े फीचर्स देने वाली है। तो चलिए देखते हैं Bajaj Pulsar NS160 के फीचर्स -

Digital Instrument Cluster

Digital Speedometer

Digital Odometer

Digital Trip Meter

Fuel Gauze

Both Sides Alloys

Tubeless Tyres

Bajaj Pulsar NS160 की है 1,34,680 है कीमत -

अगर आप Bajaj Pulsar NS160 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ये बाइक एक्स शोरूम कीमत 1,34,680 रुपये में मिलने वाली है। वहीं खरीदने से पहले आप अपने नजदीकी शोरूम में कीमत जरूर चेक कर लें। 

Bajaj Pulsar NS160 देगी सीधे बुलेट और Apache को टक्कर -

अगर आप Bajaj Pulsar NS160 खरीदते हैं तो ये बाइक सीधे तौर पर रॉयल इनफिल्ड की बाइक बुलेट और Apache को सीधे तौर पर टक्कर देने वाली है। कॉलेज के युवकों को ये बाइक काफी ज्यादा पसंद आने वाली है।