Bajaj की ये बाइक देगी 100 Kmpl की माइलेज, जानें Bajaj Freedom के बारे में
Yojana Newz, New Delhi, Bajaj Freedom : ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज अपने वाहनों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहती है, कंपनी ने भी हाल ही में बजाज फ्रीडम नाम से अपनी नई मोटरसाइकिल भारतीय मार्केट में पेश की थी, जिसने आते ही नए ग्राहकों के ऊपर अपनी पकड़ बना ली,
बजाज फ्रीडम (Bajaj Freedom Bike) देश की पहली बाइक है, जो सबसे लंबे एवरेज के साथ आती है, वहीं इसमें एक लंबी और आरामदायक सीट के साथ सभी तरह के स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं। आईए बजाज फ्रीडम की सभी खूबियो के बारे में जानते हैं।
दमदार इंजन और माइलेज के साथ आती है Bajaj Freedom
दरअसल बजाज फ्रीडम इसलिए ज्यादा चर्चाओं में है, क्योंकि यह देश की पहली सीएनजी बाइक है। जी हां बजाज फ्रीडम सीएनजी और पेट्रोल पावरट्रेन के साथ आने वाली बाइक है, जिसमें हर तरह की खूबी दी गई है।
इस मोटरसाइकिल में 124.58cc फोर स्ट्रोक, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है 9.5ps की अधिकतम पावर और 9.7Nm की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
यह bs6 कम्यूटर बाइक 4 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है, जिसमें 2 लीटर सीएनजी और 2 लीटर पेट्रोल आ सकता है। फ्रीडम बाइक कि कुल रेंज 330 किलोमीटर की है, यह सीएनजी के साथ 100 km तक का और पेट्रोल के साथ 65 kmpl तक का माइलेज दे सकती है।
95 हजार से शुरू होती है बजाज फ्रीडम की कीमत
डिस्क और ड्रम दोनों ऑप्शन में आने वाली बजाज फ्रीडम की एक्स शोरूम कीमत 95 हजार रुपए से शुरू होती है, वहीं इसका टॉप वैरियंट Bajaj Freedom 125 NG04 Disc LED 1.10 लाख की एक्स शोरूम कीमत के साथ आता है।