home page

बजाज ने पेश की घोड़े जैसी लुक वाली Bajaj Avenger Cruise 220, जानें कीमत और फीचर्स

आज के समय में लोग बड़ी बाइकों के दिवाने होते हैं। जिसमें यामाहा, बीएमडब्ल्यू जैसी बाइक्स खरीदते हैं। लेकिन कुछ युवा इतनी महंगी बाइक्स नहीं खरीद पाते हैं। उनके लिए हम आज बजाज की बाइक Bajaj Avenger Cruise 220 के बारे में बताने वाले हैं। ये बाइक काफी अनोखे लुक में आपको मिलने वाला है। तो चलिए जानते हैं Bajaj Avenger Cruise 220 के फीचर्स, कीमत और इंजन के बारे में -
 | 
बजाज ने पेश की घोड़े जैसी लुक वाली Bajaj Avenger Cruise 220, जानें कीमत और फीचर्स

Yojana Newz, New Delhi, Bajaj की बाइक भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर है। बजाज भारत में काफी फेमस बाइक्स हर साल लॉंच करता है। इस समय बजाजा ने Yamaha को पछाड़ने के लिए मार्केट में Bajaj Avenger Cruise 220 को पेश किया है।

इस बाइक में आपको 220cc का घातक पावर वाला इंजन मिलने वाला है। इस बाइक में आपको काफी अच्छे और नई तकनीक के साथ फीचर्स भी मिलने वाले हैं। इस बाइक में जो फीचर्स मिलने वाले हैं, वो सभी नई टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जो इसको काफी खास लुक देने वाले हैं।

Bajaj Avenger Cruise 220 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत घातक फीचर्स -

अगर आप Bajaj Avenger Cruise 220 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इस बाइक में काफी खास फीचर्स मिलने वाले हैं। सभी फीचर्स नई तकनीक के साथ मिलने वाले हैं।

इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, दोनों साइड अलॉय व्हिल्स, एक बड़ी कंफर्टेबल सीट समेत LED हेडलाइट और LED टेल लाइट मिलने वाली है। जो इस बाइक को काफी लग्जरी लुक देने वाली है। 

Bajaj Avenger Cruise 220 में मिलेगा 220cc का इंजन -

आपको इस बाइक में एक घातक इंजन भी मिलने वाला है। जो आपको एक अच्छी स्पीड के साथ पावर देने वाला है। इस बाइक में आपको 220cc का इंजन मिलने वाला है। जो ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर है।

इस इंजन से 84000 RPM के साथ 18.3 bhp की पावर पैदा होने वाली है। जो 17.4nm का टॉर्क प्रोड्यूज करने वाला है। इस बाइक की हाई स्पीड 125 Km/h तक की रहने वाली है। अगर आप इस बाइक को लेते हैं तो आपको इस इंजन की माइलेज 35 Kmpl तक की रहने वाली है।

Bajaj Avenger Cruise 220 की है 1.65 लाख कीमत -

अगर आप Bajaj Avenger Cruise 220 को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ये बाइक एक्स शोरूम कीमत 1.65 लाख रुपये में मिलने वाली है। वहीं अगर आप ये बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप पहले Bajaj Avenger Cruise 220 का दाम नजदीकी शोरूम में जरूर पता कर लें। क्योंकि शहर और डीलर के हिसाब से दाम अलग हो सकते हैं।