सोने के दाम आसमान से गिरे नीचे, फटाफट जानें अपने शहर के ताजा रेट aaj sone ke taza rate
Aug 27, 2024, 10:31 IST
|
Yojana Newz, New Delhi, aaj sone ke taza rate : इस समय शादी ब्याह का सीजन शुरू होने वाला है। अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छी खबर है। क्योंकि सोने के दामों में काफी समय से हर दिन गिरावट नजर आ रही है। मार्केट में सोना लेने के लिए जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं आपके शहरों में आज क्या भाव रहने वाले हैं -
21 अगस्त 2024 को सोने के दामों में हुई बढ़त -
-
22 कैरेट सोने के दाम 67,400 रुपये प्रति 10 तोला है इसमें 500 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है।
-
24 कैरेट सोने के दाम को देखें तो 73,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 550 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
-
वहीं अगर हम चांदी के दामों की बात करें तो वो 87,304 रुपये प्रति किलोग्राम है।