Sapna Chaudhary Video : सपना चौधरी ने स्टेज पर मटकाई कमर, बुढ़े भी हो गए मदहोश
Yojana Newz, New Delhi हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने रागनी कार्यक्रम में स्टेज पर डांस करके अपनी अलग पहचान बनाई। आज वो जहां टॉप की डांसर (Haryanvi Song) बन चुकी है, वहीं बिग बॉस के कंटेस्टेंट में भाग लेकर बॉलीवुड (bollywood) में भी पहचान बना चुकी हैं।
अपनी दिलकश अदा और गजब के ठुमकों की वजह से वो लगातार सुर्खियों में (Sapna Choudhary Haryanvi Dance video) बनी रहती है। उनकी गजब की स्माइल और कातिल स्टाइल लोगों को खूब आकर्षित करता है।
जब वो स्टेज पर परफॉर्म करती है तो भीड़ भी बेकाबू हो जाती है। इन दिनों उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो 'रसगुल्ला बीकानेर का' गाने पर बहुत ही धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है।
सपना चौधरी के ठुमकों ने लुटा युवाओं का दिल -
हरियाणवी इंडस्ट्री की शान और बिग बॉस में परचम लहराने वाली सपना चौधरी आज लाखों लोगों के दिलों में बस चुकी है। सपना के नशीले अंदाज (Sapna Choudhary New Dance Video) और कातिल अदा अनेक फैंस फिदा होने को तैयार है।
आज कामयाबी के आसमान पर अपना नाम चमकाने के बाद भी सपना चौधरी स्टेज शोज करती है। उसका स्टेज शोज (viral video) देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। फैंस दूर-दूर से चलकर सपना का स्टेज शोज देखने के लिए पहुंच जाते हैं। हाल ही में हरियाणवी गाने 'रसगुल्ला बीकानेर का' पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस खूब वायरल हो रहा है।
सपना चौधरी का वीडियो कर रहा है ट्रेंड -
बता दें कि इन दिनों सपना चौधरी का एक वीडियो यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है। इस विडियो में 'रसगुल्ला बीकानेर का' गाने पर सपना चौधरी गजब के ठुमके (Sapna Choudhary Viral Dance Video) लगाती नजर आ रही है।
सपना का धमाकेदार डांस देखकर भीड़ भी बेकाबू होती दिखाई दे रही है। इस वीडियो में सपना चौधरी के डांस मूव्स (Sapna Chaudhary dance) लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। सपना चौधरी स्टेज पर धीरे-धीरे कमर हिलाकर गजब के ठुमके लगा रही है।
मिलियन्स में है इस गाने के व्यू -
दरअसल सपना चौधरी के सभी वीडियो सोशल मीडिया (social media) और यूट्यूब पर तहलका मचाने का काम करते हैं। सपना के अनेक वीडियोज पर लाखों करोड़ों (Haryanvi Rasgulla Song) व्यूज मिल चुके हैं।
सपना चौधरी के 'रसगुल्ला बीकानेर का' गाने को भी 6,600,971 व्यूज मिल चुके हैं। इसका मतलब ये है कि ये वीडियो 66 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और ये सिलसिला लगातार जारी है।