मार्केट में आग लगाने फिर से आ रही हैं Yamaha RX 100, मिलेगा पहले से दमदार इंजन
Yojana Newz, New Delhi, Yamaha RX 100 : अगर आप भी दादा के जमाने की इस शानदार बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपको अभी और इंतजार करना होगा क्योंकि यह बाइक भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है।
Yamaha RX 100 Price - Rs. 1,40,000
भारतीय बाजार में इस बाइक की शुरूवाती कीमत 1 लाख 40 हजार रुपये से लेकर 1लाख 50 हजार रुपये के बीच होने वाली है. लेकिन ये अभी यह तय नहीं हुआ।
Yamaha RX 100 Engine - 100 cc
जैसा कि हमनें आपको खबर की शुरूवात में बताया था कि यह बाइक एक बार फिर से मार्केट में लॉन्च हो रही है. जिसमें कंपनी पहले से ज्यादा पॉवरफुल 100 cc का इंजन इस बाइक में दिया है।
Yamaha RX 100 Transmission - Manual
कंपनी के इस बाइक के इंजन को और भी ज्यादा शानदार बनाने के लिए इसको 5 स्पीड मैनुयल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ जोड़ा है।
Yamaha RX 100 Models - Single
मॉडल की बात करें तो यह बाइक फिलहाल मार्केट में एक ही ऑप्शन के साथ लॉन्च होने वाली है.
- Yamaha RX 100 - Rs. 1,40,000
Yamaha RX 100 Colors - One and more
कंपनी द्वारा बताया जा रहा हैं कि इस बाइक में आपको एक से ज्यादा कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं लेकिन इनकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं बताया जा रहा हैं कि यह आपको लॉन्च होने पर पता लग जाएगा।
Yamaha RX 100 Features - Old school pattern
Yamaha कंपनी की इस इस बाइक में आपको पहले से ज्यादा और खास टेक्नॉलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिलने वाले है. आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में डिटेल्स से सब कुछ :
- Design and look - Fully updated
- bike made on old school pattern
- round circle design headlamp
- use chrome components for attractive look
- curv design fuel tank updated
- Full led light setup
- Digital display for bike information
- Updated alloy wheels
Yamaha RX 100 Launch date - Next Year
Yamaha RX 100 बाइक की की लॉन्च डेट के बारे में जानें तो जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा हैं कि यह अगले साल यानी 2025 के शुरूवाती महिने में लॉन्च होगी।
अगर आप भी इस शानदार बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं और इस बाइक के बारे में डिटेल्स से जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने शहर में आस-पास शौरुम पर जाकर इस बाइक के बारे में जान सकते है।