Scorpio को फेल करने आ गई Toyota Innova 2024, कीमत और माइलेज कर देगी दिवाना
Yojana Newz, New Delhi, Toyota Innova 2024 : टोयोटा की इनोवा एक पावरफुल एमपीवी है जो मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों पावरट्रेन के साथ आती है, यह कार सिग्मेंट की Maruti Suzuki Invicto और Kia Carens से कहीं ज्यादा प्रचलित है। वर्तमान समय में टोयोटा इनोवा का एक मॉडल सबसे ज्यादा खरीदा जा रहा है।
ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा अपनी दमदार एसयूवी और एमपीवी के बलबूते पर अलग ही पहचान बना चुकी है, कंपनी की सभी कारें सेगमेंट में आने वाली बाकी गाड़ियों को बुरी तरह पिछाड़ती है, वहीं इसकी इनोवा (Toyota Innova) तो सेगमेंट की सबसे बेस्ट एमपीवी है जो 7 और 8 सीटर वेरिएंट में आती है।
Toyota Innova भारतीय बाजार में Toyota Innova Hycross और Toyota Innova Crysta दो मॉडल में आती है, इसका क्रिस्टा मॉडल डीजल ऑप्शन और मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है, जबकि हाईक्रॉस मॉडल पेट्रोल ऑप्शन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। वर्तमान समय में Toyota Innova Hycross का एक वेरिएंट सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
Toyota Innova Hycross 2024 का ट्रेंडिंग में चल रहा ये वेरिएंट -
बता दे इन दिनो इनोवा हाईक्रॉस का Toyota Innova Hycross GX 7 STR वेरिएंट सबसे ज्यादा दिख रहा है, इनोवा हाईक्रॉस करीब 10 वेरिएंट्स में मार्केट में उपलब्ध है और हाईकोर्स जीएक्स 7 एसटीआर इसका बेस वेरिएंट है, जिसमें रियर चार्जिंग सॉकेट, रियर एसी इवेंट्स, सेंट्रल लॉकिंग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 8 इंच टच स्क्रीन सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, रिवर्स पार्किंग कैमरा और 6 एयरबैग की सुविधा देखने को मिलेगी।
Toyota Innova Hycross 2024 की कीमत -
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस 2024 की कीमत की बात की जाए तो आपको बता दे कि इसके बेस वेरिएंट Hycross GX 7 STR की कीमत 19.77 लाख रुपए एक्स शोरूम है। बता दे इस कार को ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग की तरफ से 5 स्टार रेटिंग मिली है, यानी सुरक्षा के मामले में यह एक बेहतरीन एमपीवी है।