home page

Toyota Belta : टोयोटा लॉन्च करेगी नई सेडान कार, कीमत होगी 10 लाख से कम

Toyota Belta : टोयोटा मार्केट में अपनी नई कार बेल्टा को जल्द ही लॉन्च कर सकती है, यह एक सब कॉन्पैक्ट सेडान कार होगी जो 10 लाख की रेंज में लाई जाएगी।
 | 
Toyota Belta : टोयोटा लॉन्च करेगी नई सेडान कार, कीमत होगी 10 लाख से कम

Yojana Newz, New Delhi, Toyota Belta : टोयोटा का ऑटो सेक्टर में बड़ा नाम है, टोयोटा की कई गाड़ियां है जिन्हें खरीदने के लिए भारतीय ग्राहक हमेशा तैयार रहते हैं।

टोयोटा की सेडान, एसयूवी और एमपीवी तीनों सेगमेंट में गाड़ियां मौजूद है जिन्हें कभी भी ग्राहकों की कमी नहीं होती है, अब जल्दी टोयोटा अपनी नई कार को लेकर आने वाली है।

खबरों के मुताबिक टोयोटा अपनी सब-कॉन्पैक्ट सेडान कार बेल्टा (Toyota Belta) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है इस कार में एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिलने वाले हैं, वहीं इसकी कीमत भी 10 लाख रुपए के आसपास ही रहने की उम्मीदें है, आईए टोयोटा बेल्टा के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

Toyota Belta में मिलेगा 1462 cc का इंजन

टोयोटा की यह सब-कॉन्पैक्ट सेडान कार 1462सीसी के इंजन के साथ आ सकती है, यह चार सिलेंडर, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होगा जो एक CVT मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा होगा, यह इंजन 107 bhp का अधिकतम पावर और 140 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आएगी Toyota Belta

बता दे कंपनी की तरफ से अभी बेल्टा के फीचर्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि यह कर एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, चार एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमेटिक डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक और एक बड़े टच स्क्रीन इनफॉरमेंट सिस्टम के साथ आ सकती है, यह सिस्टम एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। 

कितनी रखी जाएगी Toyota Belta की कीमत 

सोशल मीडिया की खबरों के मुताबिक Toyota Belta की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए के आसपास एक्स शोरूम हो सकती है और यह कार साल 2025 में लॉन्च की जा सकती है।