home page

OLA BIG DISCOUNT OFFER: Ola ने दी 35 हजार तक की धमाकेदार छूट, डिटेल से जाने खास ऑफर

OLA BIG DISCOUNT OFFER: ओला कंपनी ने हाल में ग्राहकों के लिए खास ऑफर लॉच किया है जिसमें ग्राहकों को भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है आईए नीचे खबर में जानते है विस्तार से

 | 
OLA BIG DISCOUNT OFFER: Ola ने दी 35 हजार तक की धमाकेदार छूट ऑफर, डिटेल से जाने खास ऑफर

YOJANA NEWS,NEWS DELHI,OLA BIG DISCOUNT OFFER: ओला कंपनी ने हाल ही में एक नया स्कूटर लॉच किया है। जिसके ऊपर भारी डिस्काउट दिया है। यह स्कीम इसी महीने की 3 तारीक से लागू होने जा रही है। यह ऑफर कंपनी ने नवरात्रा के स्पेशल त्यौहार पर दिया है। जिसके बाद कंपनी में कस्टमर विजिट बढ़ गई है। आईए जानते है पूरी डिटेल से ऑफर के बारें मेंष। 

Ola Electric ने S1 Electric Scooter लॉच करने के साथ साथ इस स्कूटर पर अच्छा खासा डिस्काउंट भी दिया है। ओला ने S1X स्कूटर पर ग्राहकों को 35 हजार तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसकी कुल कीमत 85 हजार रुपये है। इस भारी डिस्काउंट से कंपनी की सेल काफी बढ़ने वाली है। यह ऑफर कुछ ही दिनों के लिए तथा सीमित स्टॉक पर मिलेगा। अब इस स्कूटर की कीमत 50 हजार रुपये रह गई है। 

कंपनी  S1 रेंज के अन्य मॉडलों पर भारी छूट दे रही है जिसमें 10 हजार की छूट के साथ 21 हजार का अन्य लाभ भी कंपनी के द्वारा दिया जा रहा है। एक्सचेंज बोनस के तौर पर 5 हजार रुपये तथा 6 हजार रुपये के 140 से अधिक मूवओएस फीचर मिलेगें। 8 साल की बैटरी गांरटी मिलने वाली है। साथ एक फास्टचार्जिंग के लिए चार्जर मिलने वाला है। 

3 हजार की अलग खास छूट के साथ 

कंपनी ग्राहक प्रति रेफरल पर 3 हजार रुपये की खास छूट दे रही है जो प्रति ग्राहक रेफरल होगा। मैक्सीमम यह 5 रेफरल तक ऑफर छूट मिलेगी। यह ऑफर कुछ एक दिनों के लिए वैध है।