home page

Mahindra Thar Roxx का मिलेगा घातक लुक, इतनी होगी कीमत

Mahindra Thar Roxx : भारतयी बाजार में आए दिन नए - नए फीचर्स के साथ गाड़ियां लॅान्च होती रहती है। अगर आप भी नई कार खरीदना चाहते है तो आपको बता दें कि महिन्द्रा कंपनी ने अपनी Mahindra Thar Roxx को मार्केट में पेश किया है। इसमें शानदार फीचर्स दिए है। आइए जानते है नीचे खबर इस गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से -

 | 
Mahindra Thar Roxx का मिलेगा घातक लुक, इतनी होगी कीमत

Yojana Newz, New Delhi,Mahindra Thar Roxx : हैलो दोस्तों, अगर आप महिन्द्रा कंपनी की कार खरीदना चाहते है तो यह लेख आपके लिए बेहद जरुरी होने वाला है। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में 15 अगस्त को महिन्द्रा कंपनी ने अपनी नई कार Mahindra Thar Roxx को लॅान्च किया था।

अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते है तो आपको बता दें कि इस गाड़ी की 3 अक्टूबर से बुकिंग शुरु होगी। इस गाड़ी में आपको बेहतरी से बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इसी के साथ आपको बता दें कि इसमें आपको दमदार इंजन का ऑप्शन भी मिलने वाला है। 

Mahindra Thar Roxx में मिलेगा तगड़ा इंजन -

Mahindra Thar Roxx में इंजन की बात की जाए तो आपको इस गाड़ी में आपको तगड़ा और दमदार इंजन मिलने वाला है जो टॅाप की स्पीड देने में मदद करने वाला है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस गाड़ी में आपको पेट्रोल वेरिएंट में 2.5 liter turbo इंजन दिया गया है जो 160 हॉर्स पावर और 330 Nm का टॉप जनरेट करने में भी सक्षम होगी। डीजल वेरिएंट में 2.2 लीटर इंजन दिया गया है जो 152 हॉर्स पावर और 330 Nm का टॉक उत्पन्न करने में भी सफल होगी। 

Mahindra Thar Roxx में मिलेंगे ये खास फीचर्स -

Mahindra Thar Roxx में फीचर्स की बात किया जाए तो आपको इस गाड़ी में एक से एक बढ़कर फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इसी के चलते आपको बता दें कि इस गाड़ी में आपको कई एडवांस वाले भी फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इस गाड़ी के फीचर्स लोगों को काफी पंसद वाले है।

  • Panoramic Sunroof
  • Ventilator Seat
  • Touch Screen Infotainment System
  • Apple CarPlay 
  • Android Auto Connectivity
  • Automatic Climate Control 
  • Advanced Driver Assistant System
  • LED headlight
  • Antilog Braking System
  • Power Steering 
  • Power window 

Mahindra Thar Roxx की इतनी होगी कीमत -

Mahindra Thar Roxx को आप लेने के बारे में सोच रहे है तो आपको बता दें कि इस गाड़ी की कीमत आपको भारतीय बाजार में करीब 12.99 लाख रुपये तक की कीमत मिलने वाली है।

आप किसी पास के शोरुम में जाकर इस नई गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। यह कार आपके लिए सबसे शानदार कार होने वाली है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस गाड़ी की 3 अक्टूबर से बुकिंग शुरु होगी।