home page

Mahindra Thar Roxx Booking : त्यौहारों के सीजन घर ला सकते है Mahindra Thar Roxx, ऐसे करें बुंकिग

Mahindra Thar Roxx Booking: हाल ही में महिंद्रा ने Mahindra Thar Roxx की बुंकिग शुरु कर दी है तथा इस गाड़ी की टेस्ट डाइव भी शुरु कर दी है कहा से कैसे करें बुंकिग आईए नीचे खबर में जानते है विस्तार से
 | 
G Wagon को टक्कर देने आ गई सस्ते में Mahindra Thar Roxx, लग्जरी है फीचर्स

Yojana newz,Mahindra Thar Roxx Booking: महिंद्रा ने पिछले दिनों Thar Roxx गाड़ी की लॉचिंग की थी, जिसके बाद लोगों के इंतजार था कि इसके लिए बुंकिग कब से शुरु होगी आपको बता दे की महिन्द्रा ने हाल ही में इसके लिए बुंकिग शुरु कर दी है जो आप अधिकारिक बेवसाइट पर जाकर या डीलरशिप के जरिए बुंकिग करवा सकते है। अभी तक बुंकिग अमाउंट के लिए कितने रुपये जमा होने वाले है यह सामने नही आया है। 

Mahindra Thar Roxx की टेस्ट ड्राइव चल रही है जिसमें इस गाड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया है जिसके बाद बुंकिग की लाइन लग गई है। यह गाड़ी लोगों की ड्रीम लिस्ट में थी जिसका सपना महिन्द्रा ने पूरा किया है। इस गाड़ी की डिलीवरी दिपावली तक शुरु हो जाने की संभावना है। इसकी कीमत 12.99 लाख से 22 लाख तक रहने वाली है जिसमें बेस से टॉप मो़डल रहने वाले है। यह कई रगों में मिलेगी जिसमें से ब्लैक व वाईट में लोगों को काफी पंसद आ रही है।

आईए जानते है इसके खास फीचर्स

महिंद्रा कंपनी ने Thar Roxx में काफी आकर्षक फीचर्स दिए है जिसमें बेहतर सस्पेंशन सिस्टम रहने वाला है। 

इस गाड़ी में ऑफ-रोड सस्पेंशन काफी अच्छा रहने वाला है, जिसमें हैवी-ड्यूटी कॉइल स्प्रिंग्स और शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं, जिससे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और बेहतर कंट्रोल मिलेगा। 

Thar Roxx के आक्रामक डिज़ाइन एलिमेंट्स

1. बड़े ऑल-टेरेन टायर और कस्टम अलॉय व्हील्स जो बेहतर ग्रिप और मस्कुलर लुक के कारण इस गाड़ी को शानदार लुक मिल रही है। 

2. फ्लेयर्ड व्हील आर्च, जो बड़े टायर को जगह देते हैं और वाहन को अधिक दमदार बना रहे है। 

3. भारी-ड्यूटी स्टील फ्रंट और रियर बंपर, जिनमें टो हुक और विंच इन्टीग्रेटेड से कठिन परिस्थितियों में काफी फायदेमंद साबित होगा। 

 ऑफ-रोड तैयार उपकरण

Thar ROXX में अक्सर बाहरी रोल केज से ऑफ-रोडिंग के दौरान यह काफी कारगर माना जा रहा है। 

इस गाड़ी के फ्रंट में हाई-कैपेसिटी विंच जो इसको वाहनों की मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला जा सकता है।

इंजन और ट्रांसमिशन जैसी महत्वपूर्ण चीज़ों को नुकसान से बचाने के लिए मजबूत अंडरबॉडी सुरक्षा 

बाहरी बदलाव

एलईडी लाइट्स और लाइट बार: रूफ और बंपर पर हाई-इंटेंसिटी एलईडी लाइट बार जो रात के समय या कम रोशनी में बेहतर विजिबिलिटी देते है। 

पानी से होकर गाड़ी चलाने के लिए स्नॉर्कल सिस्टम जो इंजन को पानी से बचायेगा। 

परफॉर्मेंस सुधार

बेस इंजन वही रहता है, लेकिन कभी-कभी इसमें अतिरिक्त परफॉर्मेंस चिप्स जो पावर और टॉर्क को बेहतर बनाएगें। 

फ्रंट और रियर में लॉकिंग डिफरेंशियल जो कम ट्रैक्शन वाली जगहों, जैसे कीचड़ या पत्थरों में बेहतर ट्रैक्शन प्रदान करेगें। 

इंटीरियर कस्टमाइज़ेशन

विशेष बकेट सीट्स और सेफ्टी हार्नेस जो कठिन ऑफ-रोडिंग के दौरान आपको काफी कम्फर्ट रखेगें। 

एक साधारण डैशबोर्ड जिसमें ऑफ-रोड मीटर जैसे टिल्ट और पिच मीटर के साथ 

कीचड़ भरी ऑफ-रोडिंग के बाद आसानी से साफ करने के लिए वॉटरप्रूफ सीट कवर के साथ