घातक लुक में आ गई KTM Duke 200, युवाओं में बढ़ा खरीदने का क्रेज
Yojana Newz, New Delhi, KTM Duke 200 इस समय सबसे ज्यादा पावरफुल और पॉपुलर बाइक्स में से एक है। इस बाइक का इंजन जैसे कोई गाड़ी का इंजन है। ये बाइक हमें घातक लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ मिलने वाली है। सड़क पर इस बाइक का एक अलग ही रूतबा है।
KTM Duke 200 में मिलेगा घातक हैंडलिंग सिस्टम -
अगर आप KTM Duke 200 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इस बाइक में एक घातक इंजन के साथ साथ, सुंदर डिजाइन और उत्कृष्ट हैंडलिंग सिस्टम मिलने वाला है। जो इस बाइक को काफी खास बनाने का काम करता है। इस बाइक को सड़क का राजा भी कहा जाता है।
KTM Duke 200 में मिलेगा 198cc का इंजन -
आपको KTM Duke 200 में एक घातक पावर देने वाला है 200cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलने वाला है। इस इंजन में आपको 24.09bhp की पावर के साथ 19.04nm टॉर्क जनरेट होने वाला है। इस बाइक की अगर हम हाई स्पीड की बात करें तो हमें ये बाइक 120 Km/h की स्पीड देने वाली है। वहीं माइलेज में भी ये बाइक सबसे आगे हैं। हमें ये इंजन 48 Kmpl तक की माइलेज देने वाला है।
KTM Duke 200 में मिलेंगे अपडेटेड फीचर्स -
KTM Duke 200 आपको काफी अलग ही डिजाइन में सुदंर लुक के साथ मिलने वाली है। इस बाइक की बॉडी में आपको काफी अच्छा ग्राफिक मिलने वाला है। वहीं आपको इसमें एक अलग ही डिजाइन देखने को मिलने वाला है। KTM Duke 200 के हैंडलिंग की अगर हम बात करें तो हमें इसमें एक अच्छे सस्पेंशन का सिस्टम और बढ़िया किस्म की चेसिस मिलने वाली है।
KTM Duke 200 के फीचर्स -
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
डिजिटल स्पीडोमीटर
डिजिटल ऑडोमीटर
दोनों साइड अलॉय व्हिल्स
दोनों साइडों में ट्यूबलैस टायर
यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट