home page

Hero Splendor Plus Xtech बाइक नए लुक के साथ हुआ लॅान्च, मिलेगा पावरफुल इंजन

Hero Splendor Plus Xtech bike : अगर आप नया बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए खास होने वाली है। इसी के चलते आपको बता दें कि अभी हाल ही में ऑटो मार्केट में हीरो कंपनी ने अपना नया बाइक लॅान्च किया है। कंपनी ने अपने इस नए बाइक में कई नए फीचर्स दिए है। जो लोगों को काफी पसंद आने वाले है। आइए जानते है नीचे आर्टिकल में इस बाइक के बारे में पूरी डिटेल -

 | 
Hero Splendor Plus Xtech बाइक नए लुक के साथ हुआ लॅान्च, मिलेगा पावरफुल इंजन 

Yojana Newz, New Delhi,Hero Splendor Plus Xtech bike : भारतीय ऑटो मार्केट में टु व्हीलर कंपनी हीरो एक सबसे पुरानी कंपनी है। जो आए दिन अपने ग्राहकों के लिए नए - नए लुक वाली बाइक लॅान्च करती रहती है। अगर आप भी हीरो कंपनी का बाइक खरीना चाहते है। तो आपको बता दें कि अभी हाल ही में हीरो कंपनी ने अपना नया बाइक Hero Splendor Plus Xtech bike को नए लुक के साथ मार्केट में लॅान्च किया है। इस बाइक में आपको एक से एक बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाले है। यह बाइक मार्केट में सबसे धाकड़ बाइक होने वाला है। इसके अलावा आपको इस बाइक में पावरफुल इंजन दिया गया है।

Hero Splendor Plus Xtech bike में 97.2 सीसी का मिलेगा दमदार इंजन -

Hero Splendor Plus Xtech bike में इंजन की बात करें तो आपको इस बाइक में दमदार इंजन मिलने वाला है, जो आपको टॅाप की स्पीड देने में मदद करने वाला है। हीरो कंपनी ने इस बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 8.01 bhp की पावर और 9.02 nm का टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम होगा। अगर इस बाइक में माइलेज की बात की जाए तो आपको इस बाइक में 68 किलोमीटर प्रति लीटर का जबरदस्त माइलेज मिलने वाला है।  

Hero Splendor Plus Xtech bike के ये है खास फीचर्स -

इस बाइक में आपको काफी खास फीचर्स मिलने वाले हैं। इस बाइक में आपको सभी नए अपडेटेड फीचर्स मिलने वाले हैं। अगर आप ये बाइक लेते हैं तो आपको काफी खास बाइक मिलने वाला है। कई फीचर्स आपको इसमें सबसे धाकड़ फीचर्स देखने को मिलने वाले है। कंपनी का कहना है कि इस बाइक के फीचर्स लोगों को काफी पसंद आने वाले है। 

  • Digital trip meter
  • Bluetooth connectivity 
  • Digital speedometer
  • LED headlamp
  • One touch self start button
  • Side stand indicator
  • Digital odometer
  • Comfortable long seat

Hero Splendor Plus Xtech bike की  83,461 रुपये होगी कीमत -

Hero Splendor Plus Xtech bike की कीमत के बारे में बात करे तो आपको बता दें कि भारतीय मार्केट में इस बाइक की कीमत आपको बहुत ही कम कीमत में मिलने वाली है जो 83,461 रुपये तक की कीमत मिलेगी। लेकिन इस बाइक के अलग - अलग वेरिएंट की कीमत भी अलग है। इस बाइक को आप किसी पास के शोरुम से खरीद सकते है। यह बाइक मार्केट में सबसे शानदार बाइक होगा।