Citroen C3 हो गई सस्ती, अब केवल 9.78 लाख में ले आएं घर
Yojana Newz, New Delhi, Citroen C3 : अगर आप भी 10 लाख रुपये से कम बजट में कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Citroen कंपनी की इस शानदार कार को जरूर कर लें चैक।
Citroen C3 price and variants details-
आपको बता दें कि यह शानदार कार भारत में 6.17 लाख रुपये कीमत के साथ लॉन्च हुई है. जिसके मार्केट में आपको कुल 8 वरिएंटस ऑप्शन देखने को मिलते है.
इसमें इस कार के बेस मॉडल की कीमत 6.17 लाख और टॉप मॉडल की कीमत 9.42 लाख रुपये बताई जा रही है. यह कीमत इस कार के एक्स-शौरुम बताई जा रही है।
Citroen C3 engine and colors options-
Citroen कंपनी की यह धासू कार मार्केट में 2 इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च हुई है. जो 1198 cc और 1199 cc बताया जा रहा है. यह दोनों ही इंजन मार्केट में Manual transmission और पैट्रोल फ्यूल ऑप्शन के साथ देखने को मिलते है.
6 दमदार कलर ऑप्शन के साथ कंपनी ने इस कार को मार्केट में लॉन्च किया है. जो काफी शानदार बताएं जा रहे है. जिन 6 ऑप्शन में white, grey, white with grey, blue और blue with white जैसे कलर्स शामिल है।
Citroen C3 exterior features is alloy wheels-
Citroen C3 कार में आपको बाहर की तरफ 15 इंच के डायमंड कट वाले alloy wheels, कार की लुक के लिए boddy cladding, two pair of fog lamps, taillamps और LED projector वाले हैडलैंप दिये गये है।
Citroen C3 interior features is 10-inch infotainment system-
इस कार में आपको कंपनी की तरफ से गाने सुनने के लिए 10-inch infotainment system टचस्क्रीन वाला, infotainment सिस्टम के साथ फोन जोड़ने के लिए Android Auto और Apple Car play, steering पर कंट्रोल फोन काटने/उठाने, आवाज कम ज्यादा के लिए, एडजस्ट होने वाला steering wheel, ORVMs, कार के AC के लिए automatic climate control syste, parking के लिए रियर में कैमरा और आगे व पीछे शिशे के लिए वायपर इस कार में देखने को मिलता है।